रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में हंगामे का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, पुलिस महानिदेशक दिनेश कुमार पांडेय और एडीजी (स्पेशल ब्रांच) अनुराग गुप्ता को बर्खास्त करने की मांग पर बजट सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष किसी समझौते के मूड में नहीं दिखा.सदनकी कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा खड़ा कर दिया. महज 14 मिनट के भीतर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव को सदन की कार्यवाही 12:45 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. हंगामेके बीच पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी और विधायक गीता कोड़ा की तबीयत बिगड़ गयी.
स्थगन के बाद 12:45 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, विपक्ष ने राज्य के तीन बड़े अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग पर फिर से हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने विरोधी दलों से बार-बार अपील की कि वे सदन चलने दें. नियम के तहत अपने सवाल उठायें, लेकिन विरोधी दलों ने स्पष्ट कहा कि जब तक इन तीन अधिकारियों पर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक वे सदन नहीं चलने देंगे. हंगामा नहीं थमा, तो स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगति कर दी.
इसे भी पढ़ें : खूंटी में एसबीआई का एटीएम खाक, पांच लाख रुपये के नोट व उपकरण जले
इससे पहले, महज 14 मिनट की कार्रवाई के दौरान शनिवार को विपक्ष ने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा द्वारा एक बैंक अधिकारी को लिखी गयी चिट्ठी का मुद्दा भी उठाया. कथित तौर पर मुख्य सचिव इस चिट्ठी के जरिये बैंक अधिकारीपर अपने बेटे की कंपनी में निवेश करने का दबाव बनाया गया था. हालांकि, झारखंड के खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय पहले ही इस संबंध में मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर बैंक अधिकारी अद्वैत हेबर के ट्वीट की जांच कराने की मांग की थी. 25 अगस्त को लिखे पत्र में उन्होंने बैंक अधिकारी के ट्वीट को गंभीरता से लेने की बात कही थी.
दरअसल, इंडसइंड बैंक के हेड कॉरपोरेट सर्विस के अद्वैत हेबर ने 18 अगस्त को ट्वीट किया, ‘चीफ सेक्रेटरी चाहती हैं कि मेरे पैसे को रिलीज करने के लिए मैं उनके बेटे के बिजनेस में इन्वेस्ट करूं. बहुत हो गया ईज ऑफ डूईंग बिजनेस, कोई मेरी मदद करे.’ विपक्ष ने सदन में इस मुद्दे को उठाया. मुख्यमंत्री ने स्पेशल ब्रांच से पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया, लेकिन विपक्ष मुख्य सचिव की बर्खास्तगी से कम पर मानने के लिए तैयार नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें : चतरा में बाइक व बोलेरो की सीधी टक्कर, पारा शिक्षक गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि अद्वैत हेबर कोई छोटे-मोटे कर्मचारी या अधिकारी नहीं हैं. वह इंडसइंड बैंक में हेड कॉरपोरेट सर्विसेज हैं. इससे पहले वह एमबीएन एमरौ में हेड ऑफ एकेडमी रह चुके हैं. स्टैंडर्ड एंड चार्टर्ड बैंक में सहायक रिलेशन मैनेजर रह चुके हेबर ने टाइम्स बैंक में भी हेड ऑफ काॅरपोरेट की जिम्मेवारी भी निभायीहै. बेंगलुरु के यह अधिकारी वर्तमान में मुंबई में रहते हैं.