27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : लालू से मिले वृषिण पटेल तो निकलने लगे ये मायने

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से गुरुवार को हम के कद्दावर नेता व बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे वृषिण पटेल ने कोर्ट परिसर में मुलाकात की. गौरतलब है कि हम एनडीए का घटक दल है़ जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आप तो एनडीए के हैं, तो […]

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से गुरुवार को हम के कद्दावर नेता व बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे वृषिण पटेल ने कोर्ट परिसर में मुलाकात की. गौरतलब है कि हम एनडीए का घटक दल है़ जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आप तो एनडीए के हैं, तो पहले तो उन्होंने कहा कि वह हम के नेता जगदीश शर्मा से मिलने आये थे, लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि वे लालू प्रसाद से मिलने पटना से आये हैं.
लालूजी से हमारा पुराना नाता है.वृषिण पटेल के लालू से मिलने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है़ बताया जाता है कि वृषिण पटेल रांची में दरभंगा के बहादुरपुर विधायक भोला प्रसाद के साथ ही रुके हुए है़ं
लालू को देखने कोर्ट के बाहर खड़े थे लोग : लालू प्रसाद को देखने के लिए कई लोग कोर्ट के बाहर खड़े थे. इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं. कुछ महिलाएं प्रणाम की मुद्रा में भी खड़ी थी़
इधर, लालू से मिलने के लिए विधायक भोला प्रसाद, एमएलसी रण विजय सिंह, हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय सिंह यादव, राजद प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, मनोज पांडेय, अफरोज आलम, राजेश यादव, विजय यादव, पुर्णेंदू यादव, नीलम यादव, भास्कर वर्मा, फूलेश्वर मंडल, चंद्रशेखर भगत सहित कई लोग कोर्ट पहुंचे थे. यहां लालू के सूमो से उतरते ही लालू प्रसाद जिंदाबाद के नारे लगाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें