19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्टिव विषय में अब छात्रों को सिर्फ चार विकल्प मिलेंगे

रांची विवि में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम की बाधाएं दूर रांची विवि में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम में आ रही बाधाओं को दूर किया गया 18 जनवरी को विवि एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इसकी स्वीकृति दिलायी जायेगी रांची विवि में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षा में कई बाधाएं […]

रांची विवि में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम की बाधाएं दूर
रांची विवि में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम में आ रही बाधाओं को दूर किया गया
18 जनवरी को विवि एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इसकी स्वीकृति दिलायी जायेगी
रांची विवि में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षा में कई बाधाएं आने से विभाग के शिक्षक व विद्यार्थी परेशान हैं. इसे देखते हुए बुधवार को कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर इस सिस्टम में आ रही बाधाअों को दूर किया. साथ ही विभागाध्यक्षों से नये सुझाव मांगे.
विभागाध्यक्षों की शंकाअों को दूर करने के लिए डॉ जीके सिंह व डॉ नीरज ने च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम का पावर प्रजेंटेशन दिया. इसके आधार पर निर्णय लिया गया कि जेनरल इलेक्टिव विषय में अब सिर्फ चार ही विकल्प होंगे. पूर्व में विद्यार्थियों के समक्ष चार से नौ विकल्प थे. इससे विद्यार्थियों को विषय चयन के साथ-साथ शिक्षकों को पढ़ाने व रूटीन तैयार करने में तकनीकी परेशानियां आ रही थीं. बैठक में विभागाध्यक्षों द्वारा प्राप्त सुझाव को 18 जनवरी को आयोजित एकेडमिक काउंसिल की बैठक में स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम को लेकर विवि में इससे पूर्व पांच बैठक हो चुकी है. बैठक में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत परीक्षा की एक मॉडलिटी तय की गयी. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ एके झा, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार सहित डीन डॉ आइके चौधरी, डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ एसएनलएल दास, डॉ सरस्वती मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें