रांची: मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड स्थित मंडा बगीचा निवासी यूनिसेफ कर्मी एलिजाबेथ बॉइल के घर से 30 अप्रैल को तड़के खिड़की की ग्रिल तोड़ कर अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
अपराधी गोदरेज में रखे उनकी बेटी के करीब 3.50 लाख रुपये के गहने ले गये. इस संबंध में उन्होंने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. एलिजाबेथ बॉइल के अनुसार गत 30 अप्रैल की रात्रि वह बेडरूम में सोयी हुई थीं. उनके बगल वाले रूम से तड़के करीब 3.30 बजे आवाज आयी.
उन्होंने समझा कि रूम में बिल्ली है. जब वह कमरे में पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने दूसरे दरवाजे से उस कमरे में जाने की कोशिश की, लेकिन वह भी बंद था. शक होने पर उन्होंने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद पुलिस और पड़ोसियों को सूचना दी. पुलिस तो नहीं पहुंची, लेकिन पड़ोसी जमा हो गये. अपराधियों को इसकी भनक लग गयी. अपराधी खिड़की के टूटे ग्रिल के रास्ते फरार हो गये. बाद में पुलिस पहुंची लेकिन उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा.