रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक पुरम स्थित सीएमपीडीआइ के इंजीनियर आरपी सिंह की जमीन पर दिन के 11 बजे कब्जे का प्रयास किया गया. इस दौरान जमीन पर अपना दखल बताने वाले घनश्याम पांडेय के आदमियों ने अरगोड़ा थाना प्रभारी के सामने बाउंड्री तोड़ दी.
इंजीनियर, उनकी मां मंजू देवी व पत्नी देवसी सिंह (भारत सरकार में भूगर्भ वैज्ञानिक) के साथ धक्का-मुक्की भी की गयी. इस संबंध में अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या है मामला : इंजीनियर ने बताया कि पांच कट्ठा जमीन पर उनका घर बना हुआ है. सवा तीन कट्ठा जमीन खाली है. उनके नाना चंद्रमा सिंह ने धोखे से जमीन अपने नाम करवा लिया है. हमलोगों ने फरवरी 2013 में इस जमीन पर टाइटिल सूट का केस किया है. नौ अक्तूबर 2013 को केस होने के बावजूद घनश्याम पांडेय को जमीन की रजिस्ट्री कर दी गयी. यह भी जांच का विषय है. उसके बाद विवाद शुरू हुआ. इधर इस संबंध में घनश्याम पांडेय ने बताया कि उन्होंने इस जमीन को रजिस्ट्री करवा ली है. इसका दाखिल खारिज भी है. उनके पास सभी कागजात हैं.
यह जमीन विवाद का मामला है. दोनो पक्षों के कागजात देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. विधि व्यवस्था बिगड़ने से रोकने के लिए हमलोग घटनास्थल पर गये थे. मामले की जानकारी एसडीओ और सीओ को दे दी गयी है. वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
पीके दास,अरगोड़ा थाना प्रभारी