28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िशा को हराकर सुपर लीग में पहुंचा झारखंड

रांची: तेज गेंदबाज मोनू कुमार (14 रनदेकर 4 विकेट) और सलामी बल्लेबाज इशान किशन के 51 रन के दम पर झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी पूर्व क्षेत्र के करो या मरो मैच मेंमंगलवारको यहां ओड़िशा को आठ विकेट से मात देकर सुपर लीग में जगह पक्की की. इसे भी पढ़ें : ई-वे बिल […]

रांची: तेज गेंदबाज मोनू कुमार (14 रनदेकर 4 विकेट) और सलामी बल्लेबाज इशान किशन के 51 रन के दम पर झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी पूर्व क्षेत्र के करो या मरो मैच मेंमंगलवारको यहां ओड़िशा को आठ विकेट से मात देकर सुपर लीग में जगह पक्की की.

इसे भी पढ़ें : ई-वे बिल प्लेटफाॅर्म से जुड़ा झारखंड, जीएसटीएन ने शुरू किया परीक्षण, ऐसे जुड़ें नये सिस्टम से

टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ओड़िशा की पारी 19.4 ओवर में 123 रन पर सिमट गयी. टीम की ओर से सिर्फ गोविंद पोद्दार (64) ही टिककर बल्लेबाजी कर सके. झारखंड की ओर से मोनू ने चार विकेट लिये. अतुल सिंह सुरवर और जसकरण सिंह ने दो-दो विकेट झटके.

झारखंड ने किशन और इशांक जग्गी (40) के बीच 84 रन की साझेदारी के बूते 16.4 ओवर में दो विकेट पर 129 रन बनाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. मैच से पहले दोनों टीमों के तीन मैचों में समान8-8 अंक थे. इस जीत के साथ ही झारखंड पूर्व क्षेत्र से सुपर लीग के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बना. बंगाल पहले ही क्वालीफाई कर चुका था.

इसे भी पढ़ें : टाटीसिलवे-सांकी रेल लाइन पर 120 किलोमीटर तक की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

एक अन्य मैच में कप्तान मनोज तिवारी के हरफनमौला खेल से असम को छह विकेट से हराकर असम ग्रुप में सभी मैच जीतकर तालिका में शीर्ष पर रहा. असम के निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन के जवाब में बंगाल ने 17.1 ओवर में चार विकेट पर 147 रन बनाकर जीत दर्ज की. तिवारी ने चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट चटकाने के बाद नाबाद 63 रन की पारी खेली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें