रांची : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली इंटर स्तरीय नियुक्ति परीक्षा में 3.26 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. आयोग इंटर स्तरीय 3063 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रही है.
रिक्तियों के मुकाबले प्रति पद 106 परीक्षार्थी होने की वजह से 21 जनवरी, 28 जनवरी और चार फरवरी को लिखित परीक्षा होगी. हर रोज तीन पाली में परीक्षा होगी. पहली पाली सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक, दूसरी पाली 11.30 से 1.30 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से पांच बजे तक होगी