23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब गिरफ्तार करें

रांची : मुख्यमंत्री सचिवालय के उप सचिव अशोक कुमार खेतान ने बोकारो के झगरू हाजरा की पत्नी अचोला देवी से दुष्कर्म के मामले पर निर्देश दिया कि काला पत्थर थाना प्रभारी प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. बताया गया कि अचोला देवी तीन मार्च की शाम को अपने घर से शौच […]

रांची : मुख्यमंत्री सचिवालय के उप सचिव अशोक कुमार खेतान ने बोकारो के झगरू हाजरा की पत्नी अचोला देवी से दुष्कर्म के मामले पर निर्देश दिया कि काला पत्थर थाना प्रभारी प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. बताया गया कि अचोला देवी तीन मार्च की शाम को अपने घर से शौच के लिए निकली थी. आरोप है कि चार-पांच लोगों ने उसे अगवा कर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी. श्री खेतान मंगलवार को सूचना भवन में मुख्यमंत्री जनसंवाद में दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे.
पोक्सो लगाने का आदेश : जनसंवाद के दौरान रामगढ़ के बरकाकाना में दुष्कर्म और हत्या से जुड़ा एक अन्य मामला भी उठा. दो माह पूर्व 13 वर्षीय किशोरी की कुछ अज्ञात लोगों ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी. इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया है.
डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाहरी या आंतरिक चोट का निशान नहीं हैं. अभी तक बिसरा रिपोर्ट नहीं मिल पायी है. वहीं पीड़िता के पिता का कहना था कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा दुष्कर्म के बाद हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया गया. शिकायतकर्ता को कांड संख्या तक नहीं उपलब्ध कराया गया. डीएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. इस मामले में उन्होंने जल्द कार्रवाई कर अभियुक्तों पर पोक्सो लगाने का आदेश दिया है. रैयतों को मुआवजा भुगतान का निर्देश : चतरा के टंडवा प्रखंड में इंदिरा आवास आवंटन के मामले में लाभुकों की सूची के नाम में गड़बड़ी को लेकर दर्ज शिकायत पर उप सचिव ने एसडीओ को फिर से स्थल जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. सरायकेला-खरसांवा के गम्हरिया अंचल में रैयती जमीन का अतिक्रमण कर स्कूल का निर्माण कर लिये जाने के मामले में डीएसइ ने बताया कि इस जमीन के मुआवजे के भुगतान के लिए 27 फरवरी 2017 को ही प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को लिखा गया है. यह मामला तीन साल से लंबित है. मुआवजे के भुगतान किये बिना ही रैयती जमीन पर स्कूल भवन का निर्माण किया जाने लगा. इस पर उप सचिव ने डीसी से जल्द निर्देश प्राप्त कर रैयत को मुआवजे का भुगतान करने का निर्देश दिया.
15 दिनों में हो भुगतान : रांची में मुख्यमंत्री आवास में बेयरर की मृत्यु के पांच साल बाद भी आश्रित को अब तक उपार्जित अवकाश, ग्रेच्युटी व पारिवारिक पेंशन का भुगतान नहीं किये जाने के मामले में विभागीय नोडल अधिकारी ने बताया कि वित्त विभाग को देय राशि के लिए पत्र भेजा गया है.
उप सचिव ने 15 दिनों में बकाया का भुगतान का निर्देश दिया. बेयरर की मृत्यु 29 दिसंबर 2012 को कार्य के दौरान हो गयी थी.
15 दिनों में जलापूर्ति सुनिश्चित हो: लातेहार के चंदवा प्रखंड की पंचायत बरवाटोली के रूद गांव में पिछले छह माह से चापाकल खराब है.परंतु अब तक इसके लिए राशि मुहैया नहीं करायी गयी है. इस पर उप सचिव ने अधीक्षण अभियंता को 15 दिनों के अंदर निविदा निकाल कर पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें