Advertisement
झारखंड को पूर्वी भारत के स्किल हब के रूप में विकसित किया जायेगा
मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक, लिया निर्णय 25 जनवरी को शिकारीपाड़ा में एलपीजी पंचायत की शुरुआत की जायेगी रांची : झारखंड को पूर्वी भारत के स्किल हब के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार की मदद करेगी. यहां इससे जुड़े संस्थान खोले जायेंगे और लोगों […]
मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक, लिया निर्णय
25 जनवरी को शिकारीपाड़ा में एलपीजी पंचायत की शुरुआत की जायेगी
रांची : झारखंड को पूर्वी भारत के स्किल हब के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार की मदद करेगी. यहां इससे जुड़े संस्थान खोले जायेंगे और लोगों को विभिन्न प्रकार के कौशल विकास के कोर्स कराये जायेंगे. यह निर्णय नयी दिल्ली में मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय पेट्रोलियम रसायन प्राकृतिक गैस और कौशल विकास मंत्री के साथ हुई बैठक में लिया गया. बैठक में यह भी तय किया गया कि गैस आधारित अर्थव्यवस्था को विकसित करने के लिए इससे संबंधित उद्योगों पर काम किया जायेगा. राज्य में वैसे उद्योग लगाये जायेंगे, जिनमें गैस के उपयोग से उच्च गुणवत्तावाले उत्पाद बनाये जा सकते हैं.
पूर्वी भारत के बंदरगाहों से झारखंड के शहरों के सीधे जुड़ाव के लिए सड़क और रेल मार्ग का निर्माण किया जायेगा. साथ ही जो राज्य के औद्योगिक शहर है, उन्हें भी बंदरगाहों से जोड़ा जायेगा.
बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 जनवरी को शिकारीपाड़ा में एलपीजी पंचायत की शुरुआत होगी. इसमें केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहेंगे. उज्ज्वला योजना और गैर उज्ज्वला योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा गैस कनेक्शन वितरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. बैठक में कोयले के विकल्प के रूप में मिथेन व अन्य उत्पादों को विकसित करने पर भी सहमति बनी. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिल कर काम करेंगे. बैठक में सिंदरी खाद कारखाना पर भी चर्चा हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement