Advertisement
सरकारी स्कूलों की कक्षा नौ से 12 तक में कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जायेगा
रांची : स्किल समिट के आयोजन के बाद अब राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक के सभी छात्रों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने जा रही है. इससे संबंधित एक प्रस्ताव स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किया जायेगा. 12 जनवरी को केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं कौशल-उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान स्किल […]
रांची : स्किल समिट के आयोजन के बाद अब राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक के सभी छात्रों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने जा रही है. इससे संबंधित एक प्रस्ताव स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किया जायेगा. 12 जनवरी को केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं कौशल-उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान स्किल समिट में शामिल हुए. इसके बाद देर शाम उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास व राज्य के आला अधिकारियों के साथ सीएम आवास में बैठक की.
बैठक में ही वोकेशन कोर्स के बाबत बातें उठी. शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि कई स्कूलों में वोकेशनल कोर्स है, पर इसे ऐच्छिक विषय के रूप में छात्र लेते हैं. तब मंत्री ने कहा कि क्यों नहीं ऐसा किया जाये कि छात्रों की रुचि के अनुरूप कक्षा नौ से ही कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाये. कक्षा नौ से लेकर 12 तक यह किया जा सकता है. इस पर शिक्षा विभाग द्वारा कहा गया कि इसके लिए बड़े पैमाने पर संसाधनों की जरूरत होगी.
मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग और कौशल उद्यमिता विकास मिल कर संसाधनों को पूरा कर सकता है. राज्य सरकार इसके लिए प्रस्ताव बनाकर दे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी इस पर सहमति जतायी और तत्काल स्कूली शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement