Advertisement
इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ बीएन यादव का निधन
कई दिनों से बीमार चल रहे थे, राज अस्पताल में ली अंतिम सांस उन्होंने कई नयी तकनीक का इस्तेमाल कर जटिल ऑपरेशन किये रांची : सिद्ध इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ बीएन यादव का निधन सोमवार को हृदय गति रुकने से हो गया. उन्होंने राज अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे कई दिनों से बीमार चल […]
कई दिनों से बीमार चल रहे थे, राज अस्पताल में ली अंतिम सांस
उन्होंने कई नयी तकनीक का इस्तेमाल कर जटिल ऑपरेशन किये
रांची : सिद्ध इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ बीएन यादव का निधन सोमवार को हृदय गति रुकने से हो गया. उन्होंने राज अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे पत्नी प्रभा यादव, पुत्री विनीता यादव, पुत्र हर्ष यादव व निखिल यादव सहित नाती-पोता समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये. उनका जन्म तीन मार्च 1934 को बेगूसराय (बिहार) में हुआ था.
पीएमसीएच पटना से इएनटी में सर्जरी डिग्री लेने के बाद वह चेकोस्लोवाकिया में माइक्रोस्कोपी का प्रशिक्षण लिया. पुराने जमाने में ही उन्होंने कई नयी तकनीक का इस्तेमाल कर देश के विभिन्न हिस्सों में जटिल ऑपरेशन किया. उन्होंने 1962 में एम्स से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. वर्ष 1964 से 1974 तक एचइसी अस्पताल में योगदान दिया. वे वर्ष 1986 में लीबिया चले गये, लेकिन उनका वहां मन नहीं लगा. वह पुन: रांची लौट आये और सेंट बरनवास हॉस्पिटल, सेवा सदन में योगदान दिया. इसके बाद वर्ष 1991 से वह राज अस्पताल से जुड़ गये. तब से वह राज अस्पताल में ही सेवा दे रहे थे. कई संस्थानाें व आश्रमों में उन्होंने मुफ्त सेवाएं दीं.
पहली माइक्रो सर्जरी की थी डॉ यादव ने : डॉ पीके सिंह
रिम्स के इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ पीके सिंह ने बताया कि वे हम लोगों के गुरु थे. उन्होंने राज्य में पहली माइक्रोसर्जरी की. उनका सेवाभाव सभी डॉक्टरों के लिए सीखने लायक था.
उन्होंने कई ऐसी सर्जरी की, जो काफी जटिल थी. आज के डॉक्टरों के लिए वे अनुकरणीय हैं. युवा इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष कुमार ने बताया कि बचपन से सर को देखे हैं. बचपन में हमारा घर उनके पास था. इसलिए उनके घर में आना-जाना था. इएनटी में हम उनको आदर्श मानते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement