Advertisement
झारखंड : धनबाद शहर में बनेगी फोर लेन सड़क, 153 किमी का होगा ड्रेनेज
वर्ल्ड बैंक की परियोजना पर प्रोजेक्ट भवन में कार्यशाला रांची : धनबाद शहर में वर्ल्ड बैंक की परियोजना के तहत फोर लेन सड़क बनेगी. साथ ही ड्रेनेज सिस्टम भी बनेगा. वहीं खूंटी में 24 घंटे सातों दिन पानी उपलब्ध कराने की योजना भी है. गौरतलब है कि झारखंड राज्य के विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों में […]
वर्ल्ड बैंक की परियोजना पर प्रोजेक्ट भवन में कार्यशाला
रांची : धनबाद शहर में वर्ल्ड बैंक की परियोजना के तहत फोर लेन सड़क बनेगी. साथ ही ड्रेनेज सिस्टम भी बनेगा. वहीं खूंटी में 24 घंटे सातों दिन पानी उपलब्ध कराने की योजना भी है.
गौरतलब है कि झारखंड राज्य के विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों में विश्व बैंक संपोषित झारखंड म्यूनिसिपल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (जेएमडीपी) के अंतर्गत शहर की विभिन्न आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए योजना का क्रियान्वयन किया जाना है. इसके लिए पर्यावरण एवं सामाजिक प्रबंधन रूपरेखा (इएसएमएफ) पर प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला में विभिन्न नगर निकायों, विभागों के प्रतिनिधि, विश्व बैंक बाह्य संपोषित परियोजना प्रबंधन इकाई, जुडको के पदाधिकारी, विश्व बैंक के प्रतिनिधि तथा अर्नेस्ट एंड यंग के सामाजिक एवं पर्यावरण विशेषज्ञों ने भाग लिया. कार्यशाला के दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों, भागीदारों द्वारा मुख्यतः इएसएमएफ में योजना के क्रियान्वयन के दौरान पर्यावरण एवं समाज पर पड़नेवाले अन्यान्य प्रभावों तथा इसे कम करने अथवा दूर करने हेतु इएसएमएफ में बनायी गयी नीतियों, नियमों, रेगुलेशन आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी.कार्यशाला में बताया गया कि धनबाद के कांकों चौक से मेम्को गोल बिल्डिंग चौक के बीच फोर लेन सड़क बनायी जानी है.
इसमें कांको चौक से विनोद बिहारी चौक (11.7 किमी) और विनोद बिहारी चौक से मेम्को गोल बिल्डिंग चौक (8.2 किमी) शामिल हैं. इस सड़क में साइकिल ट्रैक, फुटपाथ, सड़क किनारे नालों, सर्विस लेन, सड़क की सज्जा, प्रकाश और सुरक्षा सुविधा भी होगी. कार्यशाला में कहा गया कि यह किसी भी यातायात के भीड़-भाड़ एवं यात्रा के समय को कम करेगा तथा मौजूदा सड़क पर सड़क सुरक्षा एवं गतिशीलता को बढ़ायेगा.
धनबाद में 153 किमी का वाटर ड्रेनेज सिस्टम भी तैयार होगा. वहीं खूंटी शहरी क्षेत्र में 24 घंटे सातों दिन पानी उपलब्ध कराने के लिए विश्व बैंक राशि उपलब्ध करायेगा. इन तीनों परियोजनाओं पर विश्व बैंक द्वारा 650 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. नगर विकास विभाग द्वारा शहरी आधारभूत संरचना विकास, वाटर सप्लाई व ड्रेनेज के लिए विश्व बैंक से 2000 करोड़ रुपये की सहायता ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement