Advertisement
झारखंड : पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में पीटर के लाइ डिटेक्टर टेस्ट की मांगी अनुमति
रांची : पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के आरोपी पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर एनआइए लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहती है. एजेंसी ने एनआइए कोर्ट में आवेदन देकर इससे संबंधित आदेश देने का आग्रह किया है. घटना के अरोपी एएसआइ शेषनाथ सिंह खेरवार का लाइ डिटेक्टर टेस्ट होगा. एनआइए के विशेष […]
रांची : पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के आरोपी पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर एनआइए लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहती है. एजेंसी ने एनआइए कोर्ट में आवेदन देकर इससे संबंधित आदेश देने का आग्रह किया है. घटना के अरोपी एएसआइ शेषनाथ सिंह खेरवार का लाइ डिटेक्टर टेस्ट होगा. एनआइए के विशेष न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत ने इसकी मंजूरी दे दी है. सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राजा पीटर, नक्सली कुंदन पाहन, राम मोहन सिंह मुंडा, संतोष वर्मा व बलराम साहू उपस्थित हुए.
मामले में संतोष वर्मा व राम मोहन सिंह मुंडा को गवाह बनाया गया है. मामले में चार्जशीट करने के लिए भी एजेंसी ने और 90 दिनों की मांग की है. यानी अब 180 दिनों बाद जांच एजेंसी चार्जशीट दाखिल करेगी. इसकी पुष्टि राजा पीटर के अधिवक्ता आकाशदीप ने की है. उन्होंने कहा कि राजा पीटर के लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराये जाने का कोर्ट में विरोध किया जायेगा. ऐसे भी जिसका लाइ डिटेक्टर टेस्ट करना होता है उसकी मंजूरी जरूरी होती है.
जबकि इस टेस्ट के लिए उनके मुवक्किल राजा पीटर तैयार नहीं है. इस मामले में कोर्ट ने पीटर को फिर से 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले मेें 25 जनवरी को अगली सुनवाई होगी. राजा पीटर को आठ अक्टूबर 2017 को रांची से गिरफ्तार किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement