Advertisement
राजधानी में पहली बार प्लास्टिक से बनी सड़क
रांची : रांची नगर निगम ने राजधानी में पहली बार वेस्ट प्लास्टिक के मिश्रण से सड़क का निर्माण कराया है. यह सड़क है वार्ड नंबर-40 स्थित धुर्वा का शर्मा रोड. विशेषज्ञ बताते हैं कि वेस्ट प्लास्टिक के मिश्रण से तैयार सड़क काफी टिकाऊ होती है. साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित हाेने से बच जाता है. […]
रांची : रांची नगर निगम ने राजधानी में पहली बार वेस्ट प्लास्टिक के मिश्रण से सड़क का निर्माण कराया है. यह सड़क है वार्ड नंबर-40 स्थित धुर्वा का शर्मा रोड. विशेषज्ञ बताते हैं कि वेस्ट प्लास्टिक के मिश्रण से तैयार सड़क काफी टिकाऊ होती है. साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित हाेने से बच जाता है.
धुर्वा में बनी सड़क 2500 फीट की है. इसमें 200 फीट की सड़क को बिटुमिनस क्रंक्रीट और करीब 100 किलो प्लास्टिक के मिश्रण से बनाया गया है. प्लास्टिक के मिश्रण से तैयार यह सड़क अगर टिकाऊ होती है, तो नगर निगम अन्य सड़कों को भी इसी के अनुसार तैयार करेगा. प्लास्टिक पर रोक के बाद डंपिंग यार्ड में प्लास्टिक एकत्र हो गया है.
इसकी री-साइक्लिंग नहीं होने के कारण इसका उपयोग किया जा रहा है.जमशेदपुर में भी बनी है ऐसी सड़क : गौरतलब है कि जमशेदपुर में टाटा स्टील की सेवा प्रदाता कंपनी जुस्को ने भी बिटुमिनस और वेस्ट प्लास्टिक के मिश्रण से सड़क का निर्माण कराया है. यह सड़क साकची स्कूल से जुबिली पार्क के मुख्य द्वार तक बनी है.
ऐसे तैयार की गयी है सड़क : प्लास्टिक के कचरे को जमाकर मशीन से इसके छोटे-छोटे टुकड़े तैयार किये जाते हैं. इसके बाद अलकतरा के साथ गिट्टी में प्लास्टिक के टुकड़े डाले जाते हैं. 160 डिग्री सेल्सियस तापमान पर इस मिश्रण को गर्म किया जाता है, जिससे प्लास्टिक गल कर गिट्टी में मिल जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement