Advertisement
इंप्लांट में अब भी की जा रही ठगी, सरकार कराये मेडिकल ऑडिट
राजीव पांडेय रांची : पद्मश्री से सम्मानित व प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ टीएस क्लेर ने कहा कि इंप्लांट में मरीजों को जितना फायदा मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा है. इंप्लांट में अब भी मरीजों से ठगी हो रही है, क्योंकि मेडिकल की ऑडिट नहीं होती है. सरकार जिस दिन से ऑडिट कराना शुरू कर देगी, […]
राजीव पांडेय
रांची : पद्मश्री से सम्मानित व प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ टीएस क्लेर ने कहा कि इंप्लांट में मरीजों को जितना फायदा मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा है. इंप्लांट में अब भी मरीजों से ठगी हो रही है, क्योंकि मेडिकल की ऑडिट नहीं होती है. सरकार जिस दिन से ऑडिट कराना शुरू कर देगी, मरीजों को सही मायने में लाभ मिलने लगेगा. डॉ क्लेर रविवार को होटल बीएनआर में आयाेजित कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. प्रभात खबर संवाददाता ने उनसे विशेष बातचीत की.
डॉ क्लेर ने कहा कि अमेरिका और यूरोप के देशों में मेडिकल ऑडिट होता है. इससे अस्पताल भय से ठगी नहीं कर पाते हैं. इधर, भारत में निजी अस्पतालों में मेडिकल ऑडिट नहीं होने से अपने हिसाब से मरीजों से पैसा लिया जाता है. वहीं निजी अस्पतालों ने अपने प्रोसिज्योर की कीमतें बढ़ा दी हैं. इससे स्टेंट व नी रिप्लेसमेंट की कीमत निर्धारित होने के बावजूद मरीज को उतना ही खर्च हो रहा है. पहले पैकेज में मरीजों से पैसा लिया जाता था, जिसमें स्टेंट, ऑपरेशन, पारा मेडिकल एवं दवा का खर्च शामिल था. अब सबको अलग कर दिया गया है.
डॉक्टरी सिद्धांतों पर चलनेवाला पेशा
डॉ क्लेर ने बताया कि डॉक्टरी पेशा सिद्धांत पर चलने वाला है, इसलिए
डॉक्टरों को सिद्धांतों का पालन करना चाहिए. उन्हें चाहिए कि वे अपनी
पहचान ईमानदार डॉक्टर के रूप में बनायें. वही डॉक्टर समाज में अपनी पहचान बना पाता है, जो सक्षम होता है और नियम-कानून के साथ सिद्धांत
पर मरीज का इलाज करता है. आजकल के युवा डॉक्टर रेस में तेज भागने लगे हैं. यही वजह है कि वे इस पेशे से जुड़े सिद्धांतों को भूलते जा रहे हैं. यह कहीं से उचित नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement