Advertisement
गंगासागर में बस दुर्घटना में पलामू की महिला की मौत
रांची/सागरद्वीप़ गंगासागर में दो बस दुर्घटनाओं में पलामू की सुगिया देवी (61) की मौत हो गयी, जबकि तीन दर्जन से अधिक घायल हो गये. घायलों में लगभग पांच लोगों के हाथ-पांव टूट गये. उनका प्लास्टर किया गया और प्राथमिक चिकित्सा के बाद बाकी लोगों को छोड़ दिया गया. पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी […]
रांची/सागरद्वीप़ गंगासागर में दो बस दुर्घटनाओं में पलामू की सुगिया देवी (61) की मौत हो गयी, जबकि तीन दर्जन से अधिक घायल हो गये. घायलों में लगभग पांच लोगों के हाथ-पांव टूट गये. उनका प्लास्टर किया गया और प्राथमिक चिकित्सा के बाद बाकी लोगों को छोड़ दिया गया. पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने रविवार को गंगासागर में बताया कि रविवार तड़के गंगासागर से कचुबेड़िया की ओर बस जा रही थी. घने कुहासे के कारण बस ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस कालीबाजार इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद महिला को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भरती कराया है, जहां स्थिति बिगड़ते देख उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भेज दिया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. दुर्घटना में लगभग 33 लोग घायल हो गये. घायलों में रांची के भी कुछ लोग थे.
मृतक के परिजनों को पांच लाख मिलेगा मुआवजा : श्री मुखर्जी ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम किया गया है और उनके शरीर को परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतका के परिवार को राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार पांच लाख रुपये की मुआवजा मिलेगा, जबकि घायलों की चिकित्सा सरकारी खर्च पर होगी.
दूसरी ओर, दोपहर को लगभग दो बजे ओवरटेक करने के प्रयास में रुद्रनारायणनगर बाजार में तीर्थयात्रियों से भरी बस पलट गयी. इसमें सवार लगभग 17 लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement