21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रचनाशीलता से ही रुकेगा विध्वंस : सुबोधकांत

रांची : नूर मोहम्मद वेलफेयर एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले 14 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया़ होटल केन में रविवार को आयोजित परमवीरअब्दुल हमीद सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि रचनाशीलता से ही विध्वंस को रोक सकती है़ वर्तमान समय की कठित परिस्थितियों में […]

रांची : नूर मोहम्मद वेलफेयर एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले 14 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया़ होटल केन में रविवार को आयोजित परमवीरअब्दुल हमीद सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि रचनाशीलता से ही विध्वंस को रोक सकती है़ वर्तमान समय की कठित परिस्थितियों में सृजन करनेवालों को वह तहे दिल से सलाम करते हैं. ऐसे लोगों की एकजुटता से ही देश के अमन-चैन, सुरक्षा से खिलवाड़ करनेवालों का मुकाबला किया जा सकता है़
वह ट्रस्ट के प्रति आभारी हैं, जिसके द्वारा इस कार्यक्रम को अमर शहीद अब्दुल हमीद के नाम से जोड़ा गया है़ अकीलुर्रहमान ने कहा कि शहीद अब्दुल हमीद के नाम पर कांटाटोली स्थित चौक का सुंदरीकरण कराया जाये़ एक उर्दू लाइब्रेरी भी बने, जिसमें शहीदों पर किताबें हों. मौके पर समाजवादी पार्टी के रांची जिला अध्यक्ष नौशाद अहमद, विनय सिन्हा दीपू, जनक नायक, बुलंद अख्तर, इम्तियाज आलम व अन्य मौजूद थे़
ये हुए सम्मानित : साहिल अमीन, शहनाज बानो, असीम आशीष तिग्गा, मुजफ्फर हुसैन, सबा आजाद, डॉ एसए सिद्दीकी, इम्तियाज खान, शादाब खान, नकी इमाम रिजवी, आमिश अख्तर, नाजिश हसन, रितेश कुमार, शादाब आलम व विभा गुप्ता़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें