पांच जिले के मात्र एक-एक विद्यालय में ही हैं प्रधानाध्यापक
Advertisement
छह जिलों के मध्य विद्यालय में एक भी प्रधानाध्यापक नहीं
पांच जिले के मात्र एक-एक विद्यालय में ही हैं प्रधानाध्यापक संघ ने विभाग से जल्द से जल्द रिक्त पदों पर शिक्षकों की प्रोन्नति की मांग की रांची : राज्य के मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक नहीं हैं. विद्यालयों में प्रधानाध्यापक नहीं होने से शिक्षकों को परेशानी हो रही है. छह जिले के एक भी विद्यालय में […]
संघ ने विभाग से जल्द से जल्द रिक्त पदों पर शिक्षकों की प्रोन्नति की मांग की
रांची : राज्य के मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक नहीं हैं. विद्यालयों में प्रधानाध्यापक नहीं होने से शिक्षकों को परेशानी हो रही है. छह जिले के एक भी विद्यालय में प्रधानाध्यापक नहीं हैं, जबकि पांच जिले के मात्र एक-एक विद्यालय में प्रधानाध्यापक है. राज्य के मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 3226 पद स्वीकृत हैं, जबकि मात्र 226 विद्यालय में ही प्रधानाध्यापक हैं.
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर व प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा है कि मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के तीन हजार पद रिक्त हैं. वहीं योग्यताधारी शिक्षक बिना प्रोन्नति के सेवानिवृत्त हो रहे हैं. हजारीबाग, चतरा, सरायकेला, लोहरदगा, साहेबगंज, और पाकुड़ जिला में एक भी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक नहीं हैं, जबकि रामगढ़, कोडरमा, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा व जामताड़ा में मात्र एक-एक विद्यालय में स्थायी प्रधानाध्यापक हैं. धनबाद, लातेहार, गिरिडीह, गुमला, खूंटी व देवघर में प्रधानाध्यापकों की संख्या दस से कम है. संघ ने स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग से जल्द से जल्द रिक्त पदों पर शिक्षकों की प्रोन्नति की मांग की है. इस संबंध में संघ की ओर से स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव को मांग पत्र सौंपा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement