12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल. राज्यपाल ने खरसावां के आमदा में किया खादी पार्क का उद्घाटन, कहा

रांची : खरसावां के आमदा में नवनिर्मित खादी पार्क का उद्घाटन शनिवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से करीब चार करोड़ की लागत से निर्मित पार्क के उद्घाटन समारोह में श्रीमती मुर्मू ने कहा कि झारखंड जल, जमीन व खनिज संपदा से परिपूर्ण है जिसका उपयोग करने के […]

रांची : खरसावां के आमदा में नवनिर्मित खादी पार्क का उद्घाटन शनिवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से करीब चार करोड़ की लागत से निर्मित पार्क के उद्घाटन समारोह में श्रीमती मुर्मू ने कहा कि झारखंड जल, जमीन व खनिज संपदा से परिपूर्ण है जिसका उपयोग करने के लिए स्किल डेवलपमेंट की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि झारखंड के युवक-युवतियों को दक्ष बना कर सामाजिक व आर्थिक विकास के रास्ते पर हम आगे बढ़ सकते हैं. देश का बेहतरीन कोकून खरसावां में तैयार हो रहा है. इसे देश-विदेश के लोग पसंद कर रहे हैं. उन्होंने खादी पार्क की भव्यता की तारीफ भी की. राज्यपाल ने वैल्यू एडिशन पर विशेष जोर दिया और कहा कि इससे रोजगार में बढ़ोतरी होगी तथा क्षेत्र के लोग स्वावलंबी बन पायेंगे. अभी ग्लोबलाइजेशन का दौर है अौर इसी के अनुरूप कार्य करना होगा, तभी काम चलेगा. खादी के कपड़े भी आकर्षक व फैशनेबल बन रहे हैं, जो युवाओं की पसंद भी बनते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खादी व सिल्क के कार्य में महिलाओं की भागीदारी और बढ़ानी होगी. इससे महिलाएं स्वरोजगार कर आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकेंगी. महिलाएं समृद्ध होंगी, तो समाज आगे बढ़ेगा.
राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा तसर : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि खादी व सिल्क के जरिये हम आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकते हैं. इससे राष्ट्र की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. सिंहभूम का तसर सबसे उत्कृष्ट कोटि के होने के बावजूद भी एक समय ऐसा आया था कि यहां नाम मात्र के तसर का उत्पादन हो रहा था. उन्होंने कहा कि सिंहभूम में तसर की खेती को बढ़ावा दिया गया और आज झारखंड का 40 फीसदी तसर कोसा कोल्हान में उत्पादित हो रहा है.
बंद केंद्रों को पुन चालू करें : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि पूर्व में खादी व तसर से जुड़े जो कार्य शुरू किये गये हैं, उन्हें निरंतर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. इसके जरिये महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. कुछ जगहों पर कार्य में शिथिलता आयी है, वहां और तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है. विधायक ने खादी बोर्ड के बंद पड़े उत्पादन केंद्र को चालू करने की मांग की.
महिलाओं की भागीदारी और बढ़ानी होगी
आदर्श पार्क बनेगा खादी पार्क : सेठ
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि आमदा के खादी पार्क को आदर्श पार्क के रूप में विकसित करते हुए इसके विस्तार पर कार्य किया जायेगा. इसके लिए राशि जल्द ही आवंटित की जायेगी. आमदा खादी पार्क की तर्ज पर दुमका व सिल्ली में भी एक-एक खादी पार्क का निर्माण किया जायेगा. श्री सेठ ने कहा कि देश का पहला खादी प्लाजा जमशेदपुर में बनेगा.
319 प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण पत्र
खादी बोर्ड की ओर से क्षेत्र के 319 महिलाओं को रीलिंग-स्पिनिंग का प्रशिक्षण दिया गया था. इन्हें राज्यपाल ने प्रमाण पत्र प्रदान किया. साथ ही महिलाओं में रीलिंग-स्पिनिंग के लिए सोलर एनर्जी से चलनेवाले समृद्धि मशीन का भी वितरण किया गया. राज्यपाल ने खादी पार्क के उदघाटन के पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने गांधी संग्रहालय, प्रशिक्षण अौर उत्पादन केंद्र का मुआयना भी किया. मौके पर सरायकेला-खरसावां के डीसी छवि रंजन, एसपी चंदन सिन्हा, खादी बोर्ड के सीइअो दीपांकर पंडा, डिप्टी सीइअो सुमन पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें