22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजीपी और सीएस के मुद्दे पर बाबूलाल मिले हेमंत से

रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की. श्री मरांडी ने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के पशुपालन घोटाले में नाम अाने व डीजीपी डीके पांडेय के बकोरिया कांड में नाम आने पर दोनों अधिकारियों के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की बात उठायी. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने श्री […]

रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की. श्री मरांडी ने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के पशुपालन घोटाले में नाम अाने व डीजीपी डीके पांडेय के बकोरिया कांड में नाम आने पर दोनों अधिकारियों के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की बात उठायी. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने श्री सोरेन से कहा कि यह सही समय है,

जब सरकार पर चोट की जाये. विधानसभा सत्र के दौरान पूरा विपक्ष दोनों अधिकारियों के खिलाफ एकजुट होकर मामले को उठाये और सरकार को घेरे. बताया गया कि हेमंत ने भी विपक्षी एकजुटता की बात कही. उन्होंने इसके पूर्व सभी विपक्षी दलों से बात करने की सलाह भी दी. श्री मरांडी ने न केवल दोनों अधिकारियों की बात की, बल्कि लालू प्रसाद के सेवकों के जेल जाने के मुद्दे को उठाने की बात भी कही.

राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन
सूत्रों ने बताया कि विधानसभा सत्र के पूर्व राजभवन जाकर मुख्य सचिव व डीजीपी को हटाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपने का प्रस्ताव भी श्री मरांडी ने दिया. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि ज्ञापन सौंपते समय हेमंत सोरेन भी साथ रहें. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि श्री सोरेन साथ जायेंगे या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें