रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की. श्री मरांडी ने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के पशुपालन घोटाले में नाम अाने व डीजीपी डीके पांडेय के बकोरिया कांड में नाम आने पर दोनों अधिकारियों के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की बात उठायी. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने श्री सोरेन से कहा कि यह सही समय है,
जब सरकार पर चोट की जाये. विधानसभा सत्र के दौरान पूरा विपक्ष दोनों अधिकारियों के खिलाफ एकजुट होकर मामले को उठाये और सरकार को घेरे. बताया गया कि हेमंत ने भी विपक्षी एकजुटता की बात कही. उन्होंने इसके पूर्व सभी विपक्षी दलों से बात करने की सलाह भी दी. श्री मरांडी ने न केवल दोनों अधिकारियों की बात की, बल्कि लालू प्रसाद के सेवकों के जेल जाने के मुद्दे को उठाने की बात भी कही.