अनगड़ा : जिला प्रशासन व झारखंड राज्य आजीविका मिशन द्वारा शनिवार को गेतलसूद में मीडिया संवाद का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त मनोज कुमार ने जिला में चल रही योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि आजीविका मिशन से जुड़े हर गांव में कोई न कोई सफल कहानी है. इससे जुड़ कर महिलाओं की स्थिति में काफी परिवर्तन आया है.
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण में अनगड़ा सर्वप्रथम है. आजीविका मिशन से जुड़ने से महिलाओं को पहचान मिली है. राज्य के सभी विभागों का मानना है कि महिला समूह किसी भी कार्य के संपादन में बेहतर है. गांव की महिलाएं बैंकिंग व प्रबंधन के क्षेत्र में भी काफी आगे हैं. एनआरएलएम ने शुरुआती दौर में महिला समूहों को प्रशिक्षण देने के लिए आंध्र प्रदेश से महिला ट्रेनर बुलाया था. आज अनगड़ा की महिलाएं विभिन्न प्रखंडों में जाकर प्रशिक्षण देने का कार्य कर रही हैं.
उपायुक्त ने बताया कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत 2016-17 में 8559 व 2017-18 में 9200 आवास का निर्माण कराया जा रहा है. अनगड़ा प्रखंड का प्रत्येक घर महिला समूह से जुड़ चुका है. कार्यक्रम का संचालन विकास ने किया. मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, एसडीओ एके सत्यजीत, एडीएम नक्सल पूनम झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे, डीपीआरओ इशा खंडेलवार, डीपीओ श्वेता गुप्ता, शीला, प्रमुख अनिता गाड़ी, बेबी यासमीन, राजेंद्र शाही, शांति मार्डी, चंदन साव, अभिषेक चांद, शिशिर घोष, शबनम, दीपक, बालेश्वर महतो, जावेद खान, राजपति महतो, रामसाय मुंडा सहित अन्य मौजूद थे.