दुर्घटना. संतुलन बिगड़ने से ट्रक मकान से टकराया
Advertisement
चालक जान बचाने के लिए कूदा, चक्के के नीचे आया
दुर्घटना. संतुलन बिगड़ने से ट्रक मकान से टकराया ओरमांझी : ओरमांझी-सिकिदिरी पथ पर विराट होटल के समीप शनिवार रात करीब आठ बजे हाइवा ट्रक (जेएच01सीके-6750) के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक चंद्रमोहन महतो (40 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह सिल्ली का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार हाइवा सिकिदिरी से ओरमांझी ब्लॉक चौक […]
ओरमांझी : ओरमांझी-सिकिदिरी पथ पर विराट होटल के समीप शनिवार रात करीब आठ बजे हाइवा ट्रक (जेएच01सीके-6750) के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक चंद्रमोहन महतो (40 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह सिल्ली का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार हाइवा सिकिदिरी से ओरमांझी ब्लॉक चौक की ओर आ रहा था. इसी क्रम में संतुलन बिगड़ने से वह तीन घरों की चहारदीवारी तोड़ते हुए एक अर्धनिर्मित मकान से टकरा गया. चालक जान बचाने के लिए गेट खोल कर नीचे कूदा, लेकिन चक्का के नीचे आ गया. वहीं उपचालक जान बचाने में सफल रहा. पुलिस ने चालक के शव को हाइड्रा के सहारे चक्का के नीचे से निकाल कर अंत्यपरीक्षण के लिए रिम्स भेजा.
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत: नामकुम. टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के मिलिट्री डेयरी फार्म रेलवे फाटक के समीप शुक्रवार की देर रात एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. रेलकर्मियों का कहना था कि रात में ट्रैक मैन ने पेट्रोलिंग के दौरान लाइन पर लगभग 30 वर्षीय युवक को कटा पाया. जांच के क्रम में शव के पास कोई भी ऐसी वस्तु नहीं मिली, जिससे उसकी शिनाख्त हो पाये. सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रिम्स भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement