रांची : साइबर थाना की पुलिस ने मुख्यमंत्री रघुवर दास व अन्य गणमान्य लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले समीर कुल्लू को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पुरूलिया रोड से हुई. 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास, अन्य मंत्री व गणमान्य लोगों पर वाट्सएप व फेसबुक पर आपत्तिजक पोस्ट मामले में रांची निवासी पांच लोगों पर राजकुमार जायसवाल ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में तीर्थ नाथ आकाश, शिशिर ठाकुर, अबरार अहमद, समीर कुल्लू व अफसर अमर को आरोपी बनाया गया है.
इन लोगों पर वाट्सएप व फेसबुक में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचने व धार्मिक विद्वेष फैलानेवाले पोस्ट लिखने का आराेप है. प्राथमिकी में कहा गया है कि इस पोस्ट से भाजपा कार्यकर्ताओं, एक समुदाय विशेष तथा कुछ खास लोगों में आक्रोश है़ कांड के अनुसंधान के क्रम में 11 जनवरी को सीआइडी एसपी (साइबर क्राइम) सुनील भास्कर को एक आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली़ इसके आधार पर उन्होंने छापामारी दल का गठन किया. टीम का नेतृत्व साइबर थाना प्रभारी सह डीएसपी श्रद्धा केरकेट्टा कर रही थीं. इस टीम ने छापेमारी कर अभियुक्त समीर कुल्लू को पुरूलिया रोड से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. साथ ही फेसबुक एकाउंट पर की जानेवाली अापत्तिजनक पोस्ट के बारे में भी बताया है. अनुसंधान में आये साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है़ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.