रांची : भारतीय स्टेट बैंक में 2000 रुपये के नोटों की कमी होने से एटीएम में दिक्कतें हो रही हैं. पिछले एक सप्ताह से बैंक के कई एटीएम के शटर पैसे की कमी की वजह से बंद रह रहे हैं. हालांकि, एटीएम के बंद रहने की बातों को बैंक के अधिकारी अस्वीकार कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि रांची शहर में स्टेट बैंक के 160 से अधिक एटीएम हैं, जो डोरंडा शाखा और मेन रोड शाखा से संचालित किये जाते हैं. अधिकारियों के अनुसार बैंक के एटीएम के 96 फीसदी तक हिट की रिपोर्ट भी आ रही है.
अधिकारियों का कहना है कि रिजर्व बैंक की तरफ से 2000 के नोट की आपूर्ति कम कर दी गयी है. 2000 रुपये की छपाई भी बंद होने से पूर्व में दिये गये नोटों को ही रोटेशन में लाया जा रहा है. इससे एटीएम में सिर्फ 500 रुपये, 200 रुपये और 100 रुपये के नोट की फिलिंग की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार शाखाओं में जो पैसे जमा हो रहे हैं, उसे ही एटीएम में भरा जा रहा है. आनेवाले दिनों में स्थिति क्या होगी, इसको लेकर अभी से कुछ कहना बेमानी होगा.