21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी की 400 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा

रांची : एचइसी आवासीय परिसर में लगभग 400 एकड़ भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जा कर कच्चे-पक्के मकान, गैरेज, खटाल और दुकान आदि बना लिये हैं. कई बार प्रबंधन ने भूमि को कब्जा मुक्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि अवैध कब्जा हटाने के लिए अब चरणबद्ध […]

रांची : एचइसी आवासीय परिसर में लगभग 400 एकड़ भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जा कर कच्चे-पक्के मकान, गैरेज, खटाल और दुकान आदि बना लिये हैं. कई बार प्रबंधन ने भूमि को कब्जा मुक्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि अवैध कब्जा हटाने के लिए अब चरणबद्ध अभियान चलाया जायेगा. पहले चरण में सेक्टर-4 में इएसआइ अस्पताल के पीछे बनी झोपड़ियों और घरों को हटाया जायेगा.उसके बाद जगन्नाथपुर थाना के पीछे से अतिक्रमण हटाया जायेगा.
प्रबंधन ने गैरेज हटाने के लिए दिया नोटिस : एचइसी नगर प्रशासन विभाग ने गुरुवार को आवासीय परिसर के विभिन्न कॉलोनी में अवैध रूप से बनाये गये गैरेज को हटाने का नोटिस दिया है. नोटिस में लोगों को 15 दिनों का समय दिया गया है. अगर लोगों ने स्वत: गैरेज नहीं हटाया है, तो जुर्माना लगाने के साथ गैरेज को हटाया जायेगा.
आरआरडीए को जमीन नहीं देगा एचइसी : आरआरडीए ने फ्लैट बनाने के लिए एचइसी प्रबंधन से 50 एकड़ जमीन की मांग की थी. मांग के आलोक में प्रबंधन ने इस प्रस्ताव को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में रखा था, जिसे बोर्ड ने खारिज कर दिया. मालूम हो कि आरआरडीए द्वारा एचइसी से कन्वर्जन पर जमीन लेकर पीपीपी मोड पर अपार्टमेंट बनवाने की योजना थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें