Advertisement
सड़क पर बर्बाद हो रहे सरकारी पैसे
रांची : सरकारी पैसों की बर्बादी देखनी हो, तो रातू रोड इलाके में चले आयें. यहां पहले सड़कें बनाने और बाद में उन्हें तोड़ने का खेल चल रहा है. यह सब अभियंताओं और अधिकारियों की जानकारी में हो रहा है. अभियंताओं और इंजीनियरों को पता है कि कुछ दिन में सीवरेज-ड्रेनेज के लिए खुदाई शुरू […]
रांची : सरकारी पैसों की बर्बादी देखनी हो, तो रातू रोड इलाके में चले आयें. यहां पहले सड़कें बनाने और बाद में उन्हें तोड़ने का खेल चल रहा है. यह सब अभियंताओं और अधिकारियों की जानकारी में हो रहा है. अभियंताओं और इंजीनियरों को पता है कि कुछ दिन में सीवरेज-ड्रेनेज के लिए खुदाई शुरू होगी, इसके बावजूद मोहल्लों में पीसीसी सड़क बनायी जा रही है.
वहीं, रातू रोड चौड़ीकरण का काम शुरू हो चुका है. यह जानते हुए कि जल्द ही सड़क को चौड़ा करने के लिए खुदाई की जायेगी, यहां तीन दिन पहले सड़क के किनारे टाइल्स लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. ऐसे में आमलोग भी टिप्पणी कर रहे हैं कि ऐसा जानबूझ कर सरकारी पैसे की लूट के लिये किया जा रहा है.
इंदिरा नगर में नयी सड़क बनी : वार्ड नंबर-35 (नया वार्ड नंबर-34) के इंदिरा नगर में नयी सड़क बनायी गयी है. इस इलाके में सीवरेज-ड्रेनेज का काम चल रहा है. इसके तहत सड़कों बीचोबीच खोदा जा रहा है. करीब तीन से चार फीट गड्ढे खोदे जा रहे हैं और पाइप लाइन बिछायी जा रही है. बीच-बीच में चेंबर भी लगाये जा रहे हैं. इस सड़क के अगल-बगल की सड़कों को खोद दिया गया है. अब इस सड़क की बारी आनेवाली है. सड़क पहले कच्ची थी, लेकिन इसके लिए इंतजार तक नहीं किया गया, बल्कि नयी सड़क बना दी गयी.
रातू रोड मुख्यमार्ग : रातू रोड मुख्यमार्ग (एनएच 75) के कब्रिस्तान के निकट से सड़क किनारे टाइल्स लगाना शुरू कर दिया गया है. दोनों किनारे टाइल्स लगाये जा रहे हैं, जबकि इस सड़क पर फोर लेन का काम शुरू हो गया है. करीब 240 करोड़ रुपये की लागत से कचहरी चौक से रातू रोड-पिस्का मोड़ होते हुए बिजुपाड़ा तक सड़क फोर लेन होनी है. ऐसे में सारे टाइल्स उखड़ जायेंगे. फिर भी यह काम किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement