रांची : पूरे झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहरी से जनजीवन प्रभावित है. राजधानी रांची से सटे कांके का न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी शून्य डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं रांची का न्यूनतम तापमान 6.6 व अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. शुक्रवार सुबह सात बजे रांची का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि यहां हवा 5 किमी की रफ्तार से चल रही है. लौहनगरी जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान आज 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि धनबाद का का भी न्यूनतम तापमान आज 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
यदि बात बिहार की करें तो उत्तराखंड, जम्मू में लगातार बर्फबारी से सूबे के गंगा किनारे व हिमालय के किनारे के मैदानी भाग में घने कोहरे के साथ शीतलहर अगले तीन दिनों तक रहने की आशंका है. बिहार में उत्तरी-पश्चिमी हवा एवं पश्चिमी हवा के कारण गया, औरंगाबाद को छोड़ दें, तो पूरा बिहार शीतलहर की चपेट में है. लोगों की मानें तो ठंडी हवा जीरो डिग्री का अहसास करा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 2005 के जनवरी में अधिकतम तापमान लगभग 11 डिग्री तक पहुंचा था. इसके बाद दोबारा से 2018 में पटना का अधिकतम पारा 11.7 डिग्री तक पहुंचा है. फिलहाल पटना सहित बाकी जिलों में अभी कोहरा व कोल्ड डे रहेगा. पटना का अधिकतम पारा सामान्य से 10 डिग्री कम रहेगा. अधिकतम व न्यूनतम पारे में अंतर कम होने से सुबह में कोहरा रहेगा और जब तक तेज हवा या हल्की बूंदाबांदी नहीं होगी, पटना का मौसम ऐसा ही रहेगा.
पटना में बुधवार की देर रात से कोहरा तेज हो गया और सुबह आठ बजे तक ओस की बूंदें जमीन पर गिरती रहीं. गुरुवार दिन भर पटना में धूप नहीं निकली. सुबह में घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई. 10 बजे तक हर तरफ कोहरे के कारण लोगों को गाड़ी तक चलाने में परेशानी हो रही थी. अधिकतम व न्यूनतम पारे का अंतर कम होने से लोग ठंड से परेशान रहे. पटना का अधिकतम पारा 11.7 व न्यूनतम 5, सबौर 8.2 व 7.2, छपरा 9.3 व 5.2, मुजफ्फरपुर 11.2 व 9.2, भागलपुर 14.6 व 5.6, पूर्णिया 14.6 व 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा. शुक्रवार सुबह सात बजे पटना का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.