17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : दागी विधायकों के नाम और स्टेटस रिपोर्ट दें : हाइकोर्ट

हाइकोर्ट में दागी विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों को लेकर हुई सुनवाई रांची : झारखंड हाइकोर्ट में गुरुवार को दागी विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों के स्पीडी अनुसंधान व ट्रायल को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस राजेश कुमार की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट […]

हाइकोर्ट में दागी विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों को लेकर हुई सुनवाई
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में गुरुवार को दागी विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों के स्पीडी अनुसंधान व ट्रायल को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस राजेश कुमार की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट के निर्देश के आलोक में समय पर जवाब दाखिल नहीं करने पर नाराजगी जतायी. पुलिस अधिकारी के जवाब से कोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ.
खंडपीठ ने राज्य सरकार को 14 फरवरी तक शपथ पत्र के माध्यम से अद्यतन विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया. खंडपीठ ने कहा कि विधायकों के खिलाफ जो भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, उनके नाम के साथ स्टेटस रिपोर्ट दायर की जाये. रिपोर्ट को टेबलर चार्ट के माध्यम से स्पष्ट रूप से दर्शाया जाये. मामले की अगली सुनवाई 15 फरवरी को होगी.
सुनवाई के दाैरान सीआइडी के एसपी वाइएस रमेश सशरीर उपस्थित थे. उन्होंने खंडपीठ को बताया कि डीआइजी के निर्देश के आलोक में जानकारी एकत्रित की गयी है. इससे पूर्व शपथ पत्र दायर कर जिलावार बताया गया कि 49 वर्तमान विधायकों के खिलाफ विभिन्न जिलों में 118 मामले दर्ज हैं. इसमें से 109 मामलों में अनुसंधान पूरा कर लिया गया है. नाै मामलों में अनुसंधान की प्रक्रिया जारी है. 98 मामलों में चार्जशीट दायर की जा चुकी है. 11 मामलों में अंतिम प्रपत्र दायर किया गया है. 63 मामलों में ट्रायल चल रहा है.
वहीं प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने खंडपीठ को बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों की डे-टू-डे सुनवाई करने का आदेश दिया है. समय सीमा के अंदर सुनवाई पूरी की जानी चाहिए. पुलिस को गवाही सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी झारखंड अगेंस्ट करप्शन की अोर से जनहित याचिका दायर की गयी है.
समय सीमा तय कर निष्पादित करने की मांग: विधायकों के खिलाफ दर्ज व लंबित मामलों का समय सीमा तय कर निष्पादित करने की मांग की गयी है. पूर्व में कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था. कहा गया था कि किन-किन विधायकों के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं. कितने मामलों में अनुसंधान पूरा हो गया. कितने में ट्रायल चल रहा है. कितने मामलों में ट्रायल पूरा हो गया है. जवाब दाखिल नहीं करने से सीआइडी के अधिकारी को तलब किया था.
सरकार ने बताया : 49 विधायकों पर दर्ज हैं 118 मामले
रांची. सरकार ने हाइकोर्ट को बताया कि 11 जनवरी तक 49 वर्तमान विधायकों के खिलाफ कुल 118 मामले दर्ज हैं. विधायकों के खिलाफ रांची जिला में सबसे अधिक 29 मामले दर्ज है. वहीं पाकुड़, लातेहार, रेल जमशेदपुर व रेल धनबाद में विधायकों के खिलाफ मामले दर्ज नहीं हैं.
जिलावार विधायकों पर दर्ज मामले का विवरण
जिला विधायक दर्ज मामले अनुसंधान चार्जशीट अंडर ट्रायल
गुमला 01 01 01 01 01
लोहरदगा 01 02 02 02 —
सिमडेगा 01 01 01 01 01
खूंटी 02 05 04 04 04
रांची 07 29 25 23 21
साहेबगंज 02 02 02 02 —
दुमका 03 05 05 03 03
जामताड़ा 03 03 03 03 03
गोड्डा 02 09 09 09 05
देवघर 06 14 13 13 13
जमशेदपुर 01 01 — — —
जिला विधायक दर्ज मामले अनुसंधान चार्जशीट अंडर ट्रायल
सरायकेला 02 05 05 04 —
चाईबासा 02 04 04 04 —
पलामू 03 09 09 09 05
गढ़वा 01 03 03 02 02
धनबाद 04 07 07 07 03
बोकारो 01 02 02 01 01
कोडरमा 01 01 01 — —
चतरा 01 01 — — —
हजारीबाग 02 08 07 06 —
गिरिडीह 02 03 03 01 01
रामगढ़ 01 03 03 03 —

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें