27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बंद बेअसर, समर्थकों ने दी गिरफ्तारी

विरोध. सामान्य रहा शहर का जनजीवन, हर जगह मुस्तैद दिखी पुलिस रांची. विभिन्न आदिवासी व मूलवासी संगठनों द्वारा जेपीएससी, एसएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में एसटी, एससी, ओबीसी आरक्षण नहीं देने के खिलाफ 11 जनवरी को आहूत रांची बंद बेअसर रहा़ दुकानें खुली रहीं, वाहनों का परिचालन समान्य रहा और दफ्तरों में भी कामकाज सामान्य […]

विरोध. सामान्य रहा शहर का जनजीवन, हर जगह मुस्तैद दिखी पुलिस
रांची. विभिन्न आदिवासी व मूलवासी संगठनों द्वारा जेपीएससी, एसएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में एसटी, एससी, ओबीसी आरक्षण नहीं देने के खिलाफ 11 जनवरी को आहूत रांची बंद बेअसर रहा़ दुकानें खुली रहीं, वाहनों का परिचालन समान्य रहा और दफ्तरों में भी कामकाज सामान्य रहा़
पुलिस- प्रशासन ने आदिवासी छात्रावास गेट, सेंट्रल लाइब्रेरी गेट, कचहरी चौक, बहुबाजार चौक, हाइकोर्ट चौक व अन्य स्थानों से बंद कराने निकल रहे छात्रों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया़ वहीं नेताओं ने कहा कि सरकार ने शांतिपूर्ण तरीके से बंद कराने निकल रहे छात्रों व संगठनों के कार्यकर्ताओं की आवाज दबायी है़ उनके साथ मारपीट भी की गयी़ लोकतंत्र का गला घोंटा गया़ यदि सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही आरक्षण से जुड़ी अनियमितता नहीं सुधारी, तो पूरी तैयारी के साथ जोरदार बंद करेंगे़
आदिवासी छात्रावास के गेट से 224 छात्र- छात्राएं किये गये गिरफ्तार
आदिवासी छात्रावास से निकल रहे आदिवासी छात्र संघ, विवि समिति के अध्यक्ष संजय महली सहित 224 छात्र- छात्राओं को दिन के 11 बजे गेट पर गिरफ्तार किया गया़ पुलिस गिरफ्तार विद्यार्थियों को दो बसों में कैंप जेल ले गयी़ संजय महली ने कहा कि जेपीएससी ने अपने विज्ञापन में कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर कोटिवार रिक्तियों की संख्या के 15 गुणा उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया जायेगा, लेकिन सरकार ने एक वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बीच में विज्ञापन संशोधित कर दिया, जबकि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि एक बार परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद बीच में विज्ञापन में संशोधन नहीं किया जा सकता़
17 को जेपीएससी का घेराव करने की घोषणा
संजय महली ने कहा है कि 17 जनवरी को हजारों छात्रों द्वारा जेपीएससी का घेराव किया जायेगा़ इसके लिए पूरे राज्य में संघन जनसंपर्क अभियान चलायेंगे़ आरक्षण के मुद्दे पर सरकार की असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं है़ 11 जनवरी का बंद सांकेतिक था, जिसके माध्यम से सरकार को सिर्फ चेतावनी दी गयी़
सेंट्रल लाइब्रेरी के समक्ष पुलिस ने किया लाठी चार्ज
सेंट्रल लाइब्रेरी के समक्ष पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया़ छात्रों व पुलिस के बीच नोक-झाेंक हुई, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आयी़ वहां से गिरफ्तार छात्रों में आरक्षण अधिकार मोर्चा के अजय चौधरी, संंतोष कुमार, रूपेश कुमार, तिलेश नायक, जीवन चंदन कुशवाहा, सुनील मेहता, दिलीप राय आदि के साथ शामिल थे़ छात्रों का कहना था कि उन पर कैंपस से निकलने से पहले ही दमनात्मक कार्रवाई की गयी़ प्रदर्शन में लगभग 500 विद्यार्थी शामिल थे़
डोरंडा में भी कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी
पुलिस ने डोरंडा में आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के आजम अहमद, मो कयूम अंसारी, मो अफरोज, मो मकसूद आलम, फरहाद शम्सी, कमरुल हसन, मो अयूब, लियाकत अली खान, मो नूर, नूर माेहम्मद को पुलिस ने हाई कोर्ट चौक के निकट गिरफ्तार किया़
बरियातू, करमटोली, सर्कुलर रोड व कोकर में सब खुला रहा
बरियातू व करमटोली में बंद का असर नहीं दिखा़ बरियातू में अधिकतर दुकानें सुबह से खुली हुई थी़ं ऑटो के साथ अन्य व्यावसायिक वाहन भी चल रहे थे़ हालांकि सुबह में आदिवासी छात्रावास व रांची कॉलेज छात्रावास से छात्र बंद कराने निकले ही थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया़ सर्कुलर रोड में भी अधिकतर दुकानें व संस्थान खुले रहे. कोकर एरिया में शांति रही. खोरहाटोली कोकर चौक, कोकर बाजार आदि इलाकों में दुकानें खुली रहीं. वाहन भी सामान्य रूप से चले. को पुलिस ने सुबह 9़ 15 बजे गिरफ्तार किया़ बहुबाजार बंद कराने निकले आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के अध्यक्ष राजू महतो व उनके समर्थकों को पुलिस ने सुबह 9़ 15 बजे गिरफ्तार किया़
नहीं दिया जा रहा आरक्षण का लाभ
केंद्रीय सरना समिति, आदिवासी मूलवासी छात्र संघ व झारखंड आदिवासी विकास समिति के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कचहरी चौक के निकट गिरफ्तार किया़ केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, सुरेंद्र पासवान व अजय टोप्पो ने कहा किझारखंड का गठन आदिवासी, दलित व पिछड़ों के हित को देखते हुए किया गया था, पर जेपीएससी पीटी में आरक्षण का लाभ नहीं दिया है़
बंद के दौरान 163 गिरफ्तार, रिहा
बंद के दौरान राजधानी में 163 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया़ शाम में उन्हें रिहा भी कर दिया गया. बंद समर्थकों को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में बने कैंप जेल में रखा गया था़ सिटी एसपी अमन कुमार ने बंद समर्थकों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने की बात से इनकार किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें