27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल पहले बिछी पाइपलाइन,पर अब भी लोगों को पानी का इंतजार

रांची : ‘चुनें अपने शहर की सरकार’ अभियान के तहत बुधवार को प्रभात खबर की टीम ने वार्ड नंबर 30 का दौरा किया. इस दौरान लोगों ने बताया कि इस वार्ड की सबसे बड़ी समस्या गर्मी के दिनों में जल संकट की है. यहां दो साल पहले शिवशक्ति नगर, शिवाजी लेन, किशोरगंज रोड नंबर पांच, […]

रांची : ‘चुनें अपने शहर की सरकार’ अभियान के तहत बुधवार को प्रभात खबर की टीम ने वार्ड नंबर 30 का दौरा किया. इस दौरान लोगों ने बताया कि इस वार्ड की सबसे बड़ी समस्या गर्मी के दिनों में जल संकट की है. यहां दो साल पहले शिवशक्ति नगर, शिवाजी लेन, किशोरगंज रोड नंबर पांच, रोड नंबर छह, प्रतिमान प्रेस गली, इरगु टोली, भवानी नगर व आनंद नगर में पाइपलाइन तो बिछ गयी, लेकिन किशोरगंज रोड नंबर पांच, इरगु टोली व भवानी नगर में अब तक लोगों को पाइपलाइन से पानी नहीं मिल रहा है.
इस बारे में वार्ड पार्षद ओमप्रकाश कहते हैं कि यह सही है कि वार्ड में पेयजल की समस्या है, लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए पूरे वार्ड में 80 जगहों पर पानी की टंकी लगायी गयी है. यहां 24 घंटे पानी उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि कई मुहल्ले में पाइपलाइन बिछाये जाने के बाद भी पानी नहीं आ रहा है. इसको लेकर नगर आयुक्त से लेकर नगर विकास मंत्री तक को पत्र लिख चुके हैं. अब पहाड़ी पर जलमीनार बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है. इसके बन जाने से वार्ड में
पानी की समस्या नहीं रहेगी.
वार्ड 30 अब वार्ड नंबर 27 हो जायेगा
नये परिसीमन के कारण वार्ड नंबर 30 अब वार्ड नंबर 27 हो जायेगा. इस वार्ड का कुछ पार्ट भी कट कर नये वार्ड में चला गया है. नये परिसीमन में इस वार्ड की जनसंख्या 20628 निर्धारित की गयी है.
वार्ड की चौहद्दी
उत्तर : डोगरा सैलून गली मोड़ से अभिमन्यु चौक तथा इरगु रोड में मस्जिद होते हुए हरमू रोड मिलान बिंदु तक
दक्षिण : हरमू नदी एवं ढोड़ा नाला तक
पूरब : हरमू बाइपास रोड में इरगु मोड़ से मुक्ति धाम हरमू नदी तक
पश्चिम : डोगरा सैलून गली मोड़ से कैलाश मंदिर रोड के अंतिम नाला तक तथा नाला के किनारे-किनारे काशी चौरसिया गली से शिव मंदिर होते हुए काली मंदिर ढोड़ा नाला पुलिया तक
संकरी सड़कों
से हो रही परेशानी
वार्ड के अधिकतर मुहल्ले में सड़क व नाली तो बन गयी है, लेकिन अव्यवस्थित रूप से बसे होने के कारण इन मुहल्लों की गलियों में चार पहिया वाहन लेकर जाना कठिन है. वहीं यहां की अधिकतर नालियों के ऊपर स्लैब नहीं लगा है. इससे काफी परेशानी होती है.
वार्ड पार्षद का दावा
वार्ड के 10 से अधिक प्रमुख मुहल्ले में पाइपलाइन बिछायी गयी
वार्ड में जलसंकट काे लेकर 80 जगह पानी की टंकी लगायी गयी
वार्ड में 700 नयी एलइडी लाइट लगायी गयी, पूर्व में 400 एलइडी लाइट लगायी गयी थी
वार्ड के सभी मुहल्लों में सड़क व नाली का निर्माण करवाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें