Advertisement
हो रहा है सर्वे, कांके डैम पर बनेगा फोर लेन ब्रिज
रांची : पथ निर्माण विभाग कांके डैम पर पुल बनाने की तैयारी कर रहा है. यह पुल फोर लेन का होगा. इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है. हेसल के नीचे कांके डैम से होते हुए यह पुल सीएमपीडीइ की अोर निकाला जायेगा. इसके बन जाने से हेसल की अोर से कांके रोड जाना […]
रांची : पथ निर्माण विभाग कांके डैम पर पुल बनाने की तैयारी कर रहा है. यह पुल फोर लेन का होगा. इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है. हेसल के नीचे कांके डैम से होते हुए यह पुल सीएमपीडीइ की अोर निकाला जायेगा. इसके बन जाने से हेसल की अोर से कांके रोड जाना आसान हो जायेगा.
इस पुल के बनने से हेसल, नवासोसो, पिस्का मोड़, रातू रोड, पंडरा सहित अन्य इलाके के लोगों को राहत मिलेगी.
उन्हें कांके जाने के लिए रातू रोड व एलपीएन शाहदेव चौक की अोर आना नहीं पड़ेगा, बल्कि ब्रिज के माध्यम से वे सीधे कांके रोड निकल जायेंगे. इससे रातू रोड पर ट्रैफिक का बोझ भी कुछ कम होगा. फिलहाल हेसल, नवासोसो आदि इलाके से कांके जाने के लिए लोगों को करीब आठ से 10 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. पुल बन जाने से दो किमी की दूरी तय कर वे कांके पहुंच जायेंगे. उन्हें गाड़ियों से कांके रोड पहुंचने में मात्र 10
मिनट लगेंगे. अभी करीब 40 मिनट लगते हैं.
जमीन अधिग्रहण से बचने का उपाय निकाला : विभाग शुरू में कांके डैम के किनारे से होते हुए सीएमपीडीआइ की अोर सड़क निकालने पर विचार कर रहा था. इसके लिए सर्वे भी कराया गया था. इसके लिए भी पुल बनाने की जरूरत थी, पर यह पाया गया इसमें काफी जमीन का अधिग्रहण करना होगा. ऐसे में विभाग ने नयी योजना बनायी. डैम के बीचों-बीच पुल बनाने का निर्णय लिया है. इससे जमीन अधिग्रहण नहीं करनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement