Advertisement
घंटों लाइन में खड़ा रखा, बाद में कहा, अब नहीं होगा इंटरव्यू
रांची : मेगा प्लेसमेंट ड्राइव के तीसरे दिन बुधवार को बाहर से आये अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. कारण था कि राज्य के विभिन्न जिलों से आये अभ्यर्थियों को पहलेे तो पंजीयन के लिए घंटों लाइन में खड़ा किया गया. इसके बाद इंटरव्यू के लिए काफी देर तक इंतजार करवाया. इसके बाद आखिरकार यह कह […]
रांची : मेगा प्लेसमेंट ड्राइव के तीसरे दिन बुधवार को बाहर से आये अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. कारण था कि राज्य के विभिन्न जिलों से आये अभ्यर्थियों को पहलेे तो पंजीयन के लिए घंटों लाइन में खड़ा किया गया. इसके बाद इंटरव्यू के लिए काफी देर तक इंतजार करवाया. इसके बाद आखिरकार यह कह दिया गया कि केवल वाणिज्य संकाय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा. इतना सुनते ही अन्य संकाय के अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया.
अभ्यर्थियों का कहना था कि जब साक्षात्कार नहीं लेना था, तो पंजीयन क्यों किया गया. अभ्यर्थी काफी देर तक हंगामा करते रहे. इस बीच कंपनी के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का समझाने का प्रयास किया. मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों से अभ्यर्थियाें की बहस भी हुई. अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर नारेबाजी की. मामला बिगड़ते देख मौके पर और पुलिस बल को बुला लिया गया.
फिर भी आधे अभ्यर्थी वापस चले गये :
इसके बाद कंपनी की ओर से अभ्यर्थियों को बताया गया कि सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा. इसके बाद भी लगभग आधे अभ्यर्थी वापस चले गये. शेष अभ्यर्थियों को मैदान में नीचे बैठा दिया गया. पांच-पांच अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया. लेकिन हैरत की बात यह थी कि एक से दो मिनट में एक अभ्यर्थी का साक्षात्कार पूरा हो जा रहा था.
आठ जनवरी से चल रहा ड्राइव : मालूम हो कि झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा आठ से 11 जनवरी तक खेल गांव में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें राज्य भर के अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर 25 हजार युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. इसी क्रम में बुधवार को हजारों की संख्या में अभ्यर्थी रोजगार के लिए साक्षात्कार में शामिल होने के लिए खेलगांव पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement