Advertisement
जेल अधीक्षक को भेजी गयी सजल की रिपोर्ट
रांची : चारा घाेटाला में सजा काट रहे झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती की रिपोर्ट जेल अधीक्षक को भेज दी गयी है. कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रवीण श्रीवास्तव व मनोचिकित्सक डॉ अशोक प्रसाद की रिपोर्ट से जेल प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है. जेल अधीक्षक को बताया गया है कि वह रिपोर्ट के हिसाब […]
रांची : चारा घाेटाला में सजा काट रहे झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती की रिपोर्ट जेल अधीक्षक को भेज दी गयी है. कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रवीण श्रीवास्तव व मनोचिकित्सक डॉ अशोक प्रसाद की रिपोर्ट से जेल प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है. जेल अधीक्षक को बताया गया है कि वह रिपोर्ट के हिसाब से मरीज को रिम्स से शिफ्ट करें. गौरतलब है कि सजल चक्रवर्ती को मनोचिकित्सक डॉ अशोक प्रसाद ने रिनपास में इलाज कराने का आदेश दिया है.
उपन्यास पढ़ते व टैबलेट यूज करते हैं सजल : रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती पूर्व मुख्य सचिव व चारा घोटाला के आरोपी सजल चक्रवर्ती उपन्यास पढ़ते हैं. वह अमेरिकी उपन्यासकार टॉम क्लेंसी द्वारा लिखित द टीथ ऑफ द टाइगर पढ़ रहे हैं. उपन्यास के अलावा सजल टैबलेट का प्रयोग भी करते हैं. वह उपन्यास पढ़ते-पढ़ते सो जाते हैं.
मनोचिकित्सक व कार्डियोलॉजिस्ट की रिपोर्ट जेल प्रशासन को भेज दी गयी है. अब जेल प्रशासन तय करे कि वह सजल चक्रवर्ती को कहां इलाज कराये.
डॉ एसके चौधरी, अधीक्षक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement