Advertisement
झारखंड : शरीर में पांच जगह घुसा था रॉड, हुआ ऑपरेशन
रांची : लोवाडीह निवासी जगदीश महतो को रिम्स में नयी जिंदगी मिली है. सर्जरी विभाग के डॉ शीतल मलुआ की टीम ने जगदीश का सफल ऑपरेशन किया है. वह रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं. जगदीश के शरीर में पांच जगह रॉड घुस गया था, जिससे शरीर के अंदरूनी अंग क्षतिग्रस्त हो गये थे. […]
रांची : लोवाडीह निवासी जगदीश महतो को रिम्स में नयी जिंदगी मिली है. सर्जरी विभाग के डॉ शीतल मलुआ की टीम ने जगदीश का सफल ऑपरेशन किया है. वह रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं. जगदीश के शरीर में पांच जगह रॉड घुस गया था, जिससे शरीर के अंदरूनी अंग क्षतिग्रस्त हो गये थे. एक रॉड पेट के दायें भाग में, दूसरा रॉड छाती में, तीसरा रॉड आंत के पास, चौथा रॉड पेट की दायीं ओर व पांचवां रॉड बायें पैर में घुस गया था.
ज्ञात हो कि बिल्डिंग निर्माण का कार्य करते समय जगदीश गिर गया था. इसी दौरान राॅड उसके शरीर में घुस गये थे. उसके साथ काम कर रहे मजदूरों ने उसे रिम्स में भर्ती कराया.
27 दिसंबर को सर्जरी की गयी. ऑपरेशन कर शरीर के पांचों हिस्से काे दुरुस्त किया गया. मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है. उसका घाव तेजी से सूख रहा है. एक दो दिन में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. ऑपरेशन करीब पांच घंटे चला, जिसमें सर्जरी विभाग के साथ एनिस्थिसिया के डॉक्टर शामिल थे.
ऑपरेशन में शामिल होनेवाले डॉक्टर
जगदीश महतो का ऑपरेशन करनेवालों में यूनिट इंचार्ज डॉ शीतल मलुआ के अलावा डॉ कृष्ण मुरारी, डॉ जेनेथ, डॉ निशित एक्का, डॉ श्याम चरण बास्की, डॉ महिपाल, डॉ संगीत, डॉ असीम, डॉ कविता तिर्की, डॉ प्रीतम, डॉ जितेंद्र चौधरी, डॉ अजय व डॉ मुकेश शामिल थे.
शीघ्र दी जायेगी छुट्टी
मरीज के शरीर में पांच जगह रॉड घुसा था. इससे कई अंदरूनी भाग क्षतिग्रस्त हो गये थे. जरूरी जांच कर उसका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन कर उसे दुरुस्त किया गया. ऑपरेशन के बाद मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है. शीघ्र ही उसे छुट्टी दे दी जायेगी.
डॉ शीतल मलुआ, यूनिट इंचार्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement