Advertisement
झारखंड : खूंटी, हजारीबाग, जामताड़ा व लातेहार 26 जनवरी को हो जायेगा ओडीएफ
रांची : झारखंड के खूंटी, हजारीबाग, लातेहार और जामताड़ा जिले 26 जनवरी को ओडीएफ घोषित हो जायेंगे. इन जिलों ने तेजी से लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शौचालय निर्माण का काम किया है. झारखंड राज्य को कुल 4708868 शौचालय बनाने का लक्ष्य है, जिसमें 10 जनवरी तक 3137140 शौचालय बना लिये गये हैं. यह […]
रांची : झारखंड के खूंटी, हजारीबाग, लातेहार और जामताड़ा जिले 26 जनवरी को ओडीएफ घोषित हो जायेंगे. इन जिलों ने तेजी से लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शौचालय निर्माण का काम किया है.
झारखंड राज्य को कुल 4708868 शौचालय बनाने का लक्ष्य है, जिसमें 10 जनवरी तक 3137140 शौचालय बना लिये गये हैं. यह लक्ष्य का 66.62 प्रतिशत है. पेयजल और स्वच्छता विभाग की सचिव अराधना पटनायक ने बताया कि झारखंड तेजी से लक्ष्य पाने की ओर अग्रसर है. स्वच्छ भारत मिशन अभियान शुरू होने के पहले झारखंड का कवरेज 30 प्रतिशत तक ही था, जो अब बढ़कर 66.62 प्रतिशत हो गया है.
अब तक तीन जिले हो चुके हैं ओडीएफ
अब तक झारखंड के तीन जिले लोहरदगा, रामगढ़ और कोडरमा खुले में शौच से मुक्त घोषित किये जा चुके हैं. इन तीनों जिलों द्वारा शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है.
अब चार जिलों की है बारी : मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी तक चार जिले और ओडीएफ हो जायेंगे. तब झारखंड में सात जिले ओडीएफ घोषित हो जायेंगे. बताया गया कि खूंटी जिला को 88976 शौचालय बनाने का लक्ष्य मिला था. जिसमें 10 जनवरी तक खूंटी जिला द्वारा 84650 शौचालय बना लिये गये हैं. यह लक्ष्य का 95.14 फीसदी है. इसी तरह हजारीबाग जिला को 239254 शौचालय बनाने का लक्ष्य है, जिसमें अब तक 218665 शौचालय बना लिये गये हैं.
यह लक्ष्य का 91.39 फीसदी है. जामताड़ा जिला की ओर से 124288 लक्ष्य के विरुद्ध 106441 शौचालय बना लिये गये हैं. यह लक्ष्य का 85.64 फीसदी है. लातेहार जिला को 111191 शौचालय बनाने का लक्ष्य है, जिसमें 100087 शौचालय बना लिये गये हैं. यह लक्ष्य का 90.1 फीसदी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement