Advertisement
बेस किचेन भी साल भर के अंदर हो जायेगा तैयार
रांची : रांची रेलवे स्टेशन पर पूछताछ कार्यालय के समीप भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम(आइआरसीटीसी) का क्षेत्रीय कार्यालय शुरू हो गया है. मंगलवार को डीआरएम वीके गुप्ता ने इस कार्यालय का उदघाटन किया. इस मौके पर आइआरसीटीसी के ग्रुप जेनरल मैनेजर ने भरोसा दिलाया कि साल भर के अंदर ही रांची में आइआरसीटीसी का […]
रांची : रांची रेलवे स्टेशन पर पूछताछ कार्यालय के समीप भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम(आइआरसीटीसी) का क्षेत्रीय कार्यालय शुरू हो गया है. मंगलवार को डीआरएम वीके गुप्ता ने इस कार्यालय का उदघाटन किया. इस मौके पर आइआरसीटीसी के ग्रुप जेनरल मैनेजर ने भरोसा दिलाया कि साल भर के अंदर ही रांची में आइआरसीटीसी का बेस किचेन तैयार जायेगा. इसके बाद यात्रियों को खान-पान सेवा में काफी सुधार नजर आयेगा.
कार्यालय का उदघाटन करने के बाद डीआरएम वीके गुप्ता ने कहा कि लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हुई है. उम्मीद है कि आइआरसीटीसी का क्षेत्रीय कार्यालय रांची रेल मंडल के यात्रियों की शिकायतें दूर करने में सक्षम होगा. यात्री खान-पान संबंधी किसी भी तरह की शिकायत यहां कर सकते हैं, जिसका त्वरित निष्पादन होगा.
अगले महीने से मिलेगी यात्री निवास की सुविधा
श्री गुप्ता ने कहा कि फरवरी के पहले सप्ताह में रांची रेलवे स्टेशन पर यात्री निवास की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. यहां बाजार से कम दर पर एसी रूम उपलब्ध होगा. एसी रूम का किराया 24 घंटे के लिए 950 रुपये होगा, जबकि 12 घंटे के लिए 500 रुपये दर निर्धारित की गयी है.
वहीं, नॉन एसी का किराया भी किफायती होगा. जल्द ही इसकी कीमत की घोषणा कर दी जायेगी. इसकी बुकिंग अॉनलाइन की जायेगी. श्री गुप्ता ने बताया कि सीआरबी से मांग की गयी थी राजधानी के रखरखाव की अनुमति रांची रेल मंडल के सुपुर्द की जाये. उम्मीद है कि जल्द ही हमारी मांग मान ली जायेगी, जिसके बाद इस ट्रेन के यात्रियों की शिकायतें काफी कम हो जायेंगी.
खाने की गुणवत्ता में निरंतर हो रहा सुधार : देवाशीष चंद्रा
आइआरसीटीसी के ग्रुप जेनरल मैनेजर देवाशीष चंद्रा ने कहा कि खाने की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो रहा है. सालभर के अंदर बेस किचेन बन जाने के बाद इसमें अौर सुधार होगा.
उनके अधिकारी निरंतर ट्रेनों और स्टेशन परिसर में मिलनेवाले खान-पान की निगरानी करेंगे. उदघाटन के अवसर पर एडीआरएम विजय कुमार, एडीआरएम अजीत सिंह यादव, वरीय अधिकारी विशाल आनंद, नीरज कुमार, एमके आचार्या , युवराज मिंज सहित रेलवे के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
खास बातें
रांची को पर्यटन के दृष्टि से विकसित किया जायेगा और आइआरसीटीसी इस क्षेत्र में कार्य करेगा
रेलवे व राज्य सरकार के अधिकारियों से समन्वय बनाकर नये पर्यटन स्थल दिखाने की पहल करेगा
देश के अन्य पर्यटन स्थल जाने के लिए आइआरसीटीसी पैकेज उपलब्ध करायेगा
रांची रेलवे स्टेशन के सामने दूसरे प्रवेश द्वार के लिए टेंडर खुला.
हटिया रेलवे स्टेशन में फुट अोवर ब्रिज के लिए भी टेंडर खुला. दिसंबर तक काम पूरा होगा
राजधानी एक्सप्रेस का रखरखाव प्रपोजल बोर्ड के पास, जल्द ही अनुमति मिलने की उम्मीद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement