22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की प्यास बुझाने की कवायद : रूक्का से राइजिंग पाइपलाइन बिछायी जायेगी

रांची : अमृत योजना के तहत राजधानी रांची में दो फेज में वाटर सप्लाई पाइप लाइन बिछायी जायेगी. फेज वन में 344 किलोमीटर पाइप लाइन बिछायी जानी है. रांची शहरी जलापूर्ति परियोजना फेज -1 के लिए कैबिनेट ने 14806.03 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बताया कि […]

रांची : अमृत योजना के तहत राजधानी रांची में दो फेज में वाटर सप्लाई पाइप लाइन बिछायी जायेगी. फेज वन में 344 किलोमीटर पाइप लाइन बिछायी जानी है. रांची शहरी जलापूर्ति परियोजना फेज -1 के लिए कैबिनेट ने 14806.03 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बताया कि इस परियोजना के तहत शहर के 14 स्थलों पर जलमीनार का निर्माण किया जायेगा. जलमीनार तक पानी पहुंचाने के लिए रुक्का डैम से नयी राइजिंग पाइप लाइन बिछायी जायेगी, जो रिंग रोड होते हुए झिरी से तुपुदाना तक जायेगी.
फेज-1 में एमजी रोड की दायीं तरफ का क्षेत्र आयेगा. दूसरे फेज को दो जोन में बांटा गया है. इसमें कुल 23 रिजर्वायर बनाये जायेंगे, जिसमें 14 के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है.
248 एमएलडी क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उपयोग प्रस्तावित
मंत्री ने कहा कि प्रस्तावित परियोजना क्षेत्र के लिए वर्तमान में कार्यरत जलापूर्ति व्यवस्था के तहत अधिष्ठापित 248 एमएलडी क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उपयोग प्रस्तावित है. इससे 2050 तक की पानी की मांग पूरी हो सकेगी. पूरे नेटवर्क का डिजाइन 2050 तक की जरूरतों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. इससे भविष्य में 24 घंटे सातों दिनों जलापूर्ति हो सकेगी.
ये वार्ड होंगे लाभान्वित : रांची जलापूर्ति फेज वन से वार्ड संख्या 01, 02, 22, 23, 24, 25, 26, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36 व 37 पूर्ण रूप से लाभान्वित होंगे. वहीं वार्ड संख्या 03, 27, 28 व 38 अांशिक रूप से लाभान्वित होंगे.
यहां बनेंगे जलमीनार
अमरूद बगान रातू रोड, न्यू पंचायत भवन पंडरा के समीप, मधुकम रातू रोड, पटेल पार्क, जिला स्कूल शहीद चौक, हिंदपीढ़ी रांची पब्लिक स्कूल के पीछे, पुरानी रांची हरमू रोड, किशोर गंज हरमू रोड, नियर पुलिस लाइन कांके रोड, सिपेट पिस्का मोड़, नियर पुलिस लाइन कांके रोड, अाइटीआइ बस स्टैंड के सामने इटकी रोड, पहाड़ टोली इटकी रोड, मौर्या हिल रिसोर्ट के नजदीक इटकी रोड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें