Advertisement
राजा पीटर की रिम्स में हुई मेडिकल जांच
रांची. हत्या के आरोपी झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर की मंगलवार को मेडिकल बोर्ड ने जांच की. इससे पहले राजा पीटर को जांच के लिए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार से सुबह रिम्स लाया गया. रिम्स में अधीक्षक डॉ एस के चौधरी के नेतृत्व में गठित की गयी मेडिकल […]
रांची. हत्या के आरोपी झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर की मंगलवार को मेडिकल बोर्ड ने जांच की. इससे पहले राजा पीटर को जांच के लिए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार से सुबह रिम्स लाया गया.
रिम्स में अधीक्षक डॉ एस के चौधरी के नेतृत्व में गठित की गयी मेडिकल बोर्ड ने राजा पीटर की जांच की. मेडिकल बोर्ड में डॉक्टर एस के चौधरी, डॉ चित्तरंजन प्रसाद सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, डॉ राहुल प्रसाद आदि शामिल थे. मालूम हो कि राजा पीटर ने सीने में तकलीफ की शिकायत की थी.
इसके बाद रिम्स के सुपर स्पेशियलिटी विंग स्थित कार्डियोलॉजी विभाग में डॉक्टर प्रकाश ने उनकी इको जांच की. एक्सरे, अल्ट्रासाउंड व खून की भी जांच की गयी. सूत्रों के अनुसार राजा पीटर को कुछ ज्यादा समस्या नहीं थी, इसलिए उन्हें पुन: जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement