Advertisement
कृषि में सूचना संचार प्रौद्योगिकी के प्रयोग पर राष्ट्रीय सेमिनार 19 से
अभ्यर्थियों के साथ फिर हुई वार्ता विफल रांची : रांची विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति का विरोध जारी है़ वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय ने मंगलवार को अभ्यर्थियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया़ 12़ 30 बजे से लगभग एक घंटे चली यह वार्ता भी विफल रही़ वीसी ने कहा कि नियुक्ति अनुबंध पर […]
अभ्यर्थियों के साथ फिर हुई वार्ता विफल
रांची : रांची विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति का विरोध जारी है़ वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय ने मंगलवार को अभ्यर्थियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया़ 12़ 30 बजे से लगभग एक घंटे चली यह वार्ता भी विफल रही़ वीसी ने कहा कि नियुक्ति अनुबंध पर है.
यह विवि की रिक्तियों के अनुसार सरकार के द्वारा स्वीकृति नियमावली के आधार पर तैयार किया गया है़ वहीं, द्वितीय सूची के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह पैनल के आधार पर निकाला गया है, जिसका अधिकार उन्हें है़ विवि ने दूसरी सूची में 464 के साथ अौर 15 विद्यार्थियों को शामिल किया है. इस तरह कुल 479 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गयी है.
कुलपति ने कहा कि नियुक्ति में सबसे अधिक एसटी उम्मीदवारों को जगह मिली है. छात्रों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि किसी भी रिक्ति की अधिसूचना निकालनी जरूरी है और यह सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की स्पष्ट अवहेलना है़ विवि तानाशाही रवैया अपना रहा है़ अभ्यर्थी अधिसूचना रद्द करने की मांग कर रहे थे. काफी देर तक नोक-झोंक के बाद भी बात नहीं बनी अौर वार्ता विफल हो गयी. विवि की तरफ से प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
प्रतिनिधिमंडल में अजय चौधरी, अमिताभ कुमार, मुमताज, सीता राम सहित आठ अभ्यर्थी शामिल थे़ अभ्यर्थियों ने कहा कि छात्र एक-दो दिन में अापस में मिल-बैठ कर भावी रणनीति तय करेंगे़ इसमें राजभवन का घेराव व न्यायालय की शरण लेने आदि के विकल्प शामिल रहेंगे़
अभ्यर्थी अधिसूचना रद्द करने पर अड़े रहे, विवि ने कहा नहीं करेंगे रद्द
कुलपति ने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को वार्ता के लिए बुलाया था
अभ्यर्थियों ने वीसी से पूछे सवाल
बैकलॉग में अनरिजर्व्ड नियुक्ति कैसे?
बैकलॉग नियुक्ति संविदा पर कैसे?
नोटिफिकेशन में बैकलॉग नियुक्ति की चर्चा क्यों नहीं थी?
यह नियुक्ति झारखंड नियुक्ति नियमावली के आधार पर नहीं है
नोटिफिकेशन आने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया में छेड़छाड़ क्यों की गयी?
विज्ञापन मेें सेकेंड शिफ्ट की नियुक्ति की काेई चर्चा नहीं थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement