27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों को भुलाया नहीं जा सकता

फुटकलटोली में जलसा सह कंबल वितरण का आयोजन रातू : रातू स्थित इस्लाहुल मोमेनीन कमेटी फुटकलटोली के तत्वावधान में मंगलवार को शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह के शहादत दिवस पर जलसा सह कंबल वितरण का आयोजन किया गया. जलसा की शुरुआत तिलावते कुरान से की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि झामुमो सुप्रीमो शिबू […]

फुटकलटोली में जलसा सह कंबल वितरण का आयोजन
रातू : रातू स्थित इस्लाहुल मोमेनीन कमेटी फुटकलटोली के तत्वावधान में मंगलवार को शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह के शहादत दिवस पर जलसा सह कंबल वितरण का आयोजन किया गया. जलसा की शुरुआत तिलावते कुरान से की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि शहीदों की याद में इस तरह का कार्यक्रम होना चाहिए.
उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता है. कमरुल हक ने शहीदों को याद कर समाज के लोगों से उनके आदर्शों पर चलने की अपील की. जलसा में मौलाना गुलाम रसूल बलयावी पटना, मौलाना नुमान अख्तर, मौलाना कुतबुद्दीन, हजरत कारी, अब्दुस सलाम, हाफिज अमजद रजा, मौलाना जमाल अख्तर, मौलाना गुलाम साबिर हुसैन ने तकरीर प्रस्तुत किया.
मौके पर क्षेत्र के 1000 असहाय व वृद्धों को कंबल दिया गया. मौके पर निसार अंसारी, असलम मोइनुद्दीन अंसारी, फैयाज अंसारी, अजमल हक, इकबाल, गुलजार, सनी, महावीर विश्वकर्मा, ओम प्रकाश तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, महफूज अंसारी, अभिनव नाथ शाहदेव, वीरेंद्र साहू सहित सैकड़ों महिला व पुरुष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें