रांची: लोहरदगा में डीएसपी के पद पदस्थापित सदिक अनवर रिजवी नेशनल गेम घोटाले केस का चार्ज नहीं दे रहे है. केस का चार्ज निगरानी में एएसपी के पद पदस्थापित आनंद जोफेस तिग्गा को लेना है. इस वजह से केस का अनुसंधान बाधित है.
मामले को लेकर निगरानी की ओर से डीएसपी सादिक अनवर रिजवी के संबंध में डीजीपी को पत्रचार भी किया गया. इसके बावजूद सादिक अनवर रिजवी ने अभी तक केस का चार्ज नहीं दिया. इस वजह से एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा को केस से संबंधित फाइल भी नहीं मिली है. अभी तक डीएसपी की ओर से निगरानी को यह भी नहीं बताया गया कि वे केस का चार्ज क्यों नहीं दे पा रहे है.
उल्लेखनीय है कि निगरानी थाना में हाइकोर्ट के निर्देश पर नेशनल गेम में हुए करोड़ों के घोटाले को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. प्राथमिकी में कई बड़े लोगों के नाम शामिल हैं. मामले का अनुसंधान पिछले कई वर्षो से निगरानी कर रही है. पिछले वर्ष 20 नवंबर को चतरा एसडीओ के पद से सादिक अनवर रिजवी की पोस्टिंग निगरानी ब्यूरो में डीएसपी के पद पर हुई थी. जिसके बाद सादिक अनवर रिजवी को केस के अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. लेकिन जल्द ही निगरानी ब्यूरो से सादिक अनवर रिजवी का ट्रांसफर निगरानी से लोहरदगा जिला में डीएसपी के पद हो गया. इसके बाद वे लोहरदगा चल गये. लेकिन उन्होंने केस का चार्ज किसी को नहीं दिया.
अब तक बदल चुके हैं चार अनुसंधानक
निगरानी के अधिकारियों के अनुसार नेशनल गेम घोटाले केस का अनुसंधान अब तक चार अनुसंधानक कर चुके हैं. लेकिन अब भी कुछ बिंदुओं पर जांच बाकी है. विधि विभाग से भी मामले में कुछ बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है.