Advertisement
जिंदगी के लिए जूझ रहा है हीमोफिलिया पीड़ित बच्चा
रांची : रिम्स में हीमोफिलिया पीड़ित बच्चा बापी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. बच्चा कोमा में है और उसे न्यूरो सेमी आइसीयू में भर्ती किया गया है. परिजनों का अारोप है कि चंदन क्यारी से बच्चे को गंभीर स्थिति में रिम्स इमरजेंसी में भरती कराया गया. इमरजेंसी में फैक्टर आठ नहीं था, […]
रांची : रिम्स में हीमोफिलिया पीड़ित बच्चा बापी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. बच्चा कोमा में है और उसे न्यूरो सेमी आइसीयू में भर्ती किया गया है. परिजनों का अारोप है कि चंदन क्यारी से बच्चे को गंभीर स्थिति में रिम्स इमरजेंसी में भरती कराया गया. इमरजेंसी में फैक्टर आठ नहीं था, जिसके कारण उसकी स्थिति और बिगड़ गयी.
जानकारी होने पर हीमोफिलिया सोसायटी ऑफ इंडिया, झारखंड ब्रांच की पहल पर सोमवार को फैक्टचर चढ़ाया गया. गौरतलब है कि सरकार रिम्स में हीमोफिलिया मरीजों के लिए महंगे फैक्टर की खरीद करता है. इसके बावजूद रिम्स आने पर फैक्टर नहीं मिलता है.
हीमोफिलिया सोसायटी ऑफ इंडिया, झारखंड के सचिव संतोष जायसवाल ने कहा कि ऐसा रिम्स में अक्सर होता है. रिम्स प्रबंधन को इसपर विशेष ध्यान देना चाहिए. मामले की जानकारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव को दी गयी है. उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement