Advertisement
सड़क किनारे से गुमटी-दुकान हटाने का नोटिस
रांची : पिस्का मोड़ से पलमा (एनएच 23) तक सड़क चौड़ीकरण के लिए रोड किनारे से गुमटी-दुकान हटाने का नोटिस दिया गया है. उनसे कहा गया है कि वे जल्द से जल्द से गुमटियां व दुकानें हटा लें. इस नोटिस के बाद से दुकान व गुमटी संचालक परेशान हैं. कई नेतो अपनी गुमटियां हटा ली […]
रांची : पिस्का मोड़ से पलमा (एनएच 23) तक सड़क चौड़ीकरण के लिए रोड किनारे से गुमटी-दुकान हटाने का नोटिस दिया गया है. उनसे कहा गया है कि वे जल्द से जल्द से गुमटियां व दुकानें हटा लें.
इस नोटिस के बाद से दुकान व गुमटी संचालक परेशान हैं. कई नेतो अपनी गुमटियां हटा ली हैं, जबकि कई अभी भी स्थिति का आकलन कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिकइस सड़क को फोर लेन करना है. इसके लिए पलमा की अोर से एलाइमेंट का काम कर लिया गया है. साथ ही सड़क किनारे से फोर लेन के लिए जगह भी ली जा रही है. इस क्रम में पेड़ों की कटाई भी की जा रही है. ऐसे में सड़क किनारे पर लगे दुकानों को खुद हटा लेने को कहा गया है.
कुछ गुमटी संचालकों ने कहा कि नहीं हटाने पर सड़क निर्माण करानेवाली कंपनी के लोग रात में मशीन के माध्यम से सारा कुछ उठा कर ले जाते हैं. ऐसे में वे जल्द से जल्द हटा लेने के लिए लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement