28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों व बच्चों की सुरक्षा के लिए आपदा प्रबंधन जरूरी

रांची : श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान फॉर स्कूल सेफ्टी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ एटीआइ की महानिदेशक सह कार्मिक सचिव निधि खरे ने किया. श्रीमती खरे ने स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा के लिए बेहतर प्रबंधन पर बातें की. वर्ष 2004 में तामिलनाडु के कुंभ कोनम में मध्याह्न भोजन […]

रांची : श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान फॉर स्कूल सेफ्टी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ एटीआइ की महानिदेशक सह कार्मिक सचिव निधि खरे ने किया. श्रीमती खरे ने स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा के लिए बेहतर प्रबंधन पर बातें की.
वर्ष 2004 में तामिलनाडु के कुंभ कोनम में मध्याह्न भोजन तैयार करने के दौरान 94 बच्चों की आग से झुलसने की घटना का जिक्र करतेहुए उन्होंने अग्नि से सुरक्षा के उपायों पर खास जोर दिया. राज्य में होनेवाली वज्रपात की घटनाओं के मद्देनजर तड़ित चालक समेत अन्य उपायों पर चर्चा की. भूकंप जोन के अनुसार भवनों के निर्माण और मजबूतीकरण पर ध्यान देने को कहा.
श्रीमती खरे ने जलवायु परिवर्तन से बचाव के उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कहा. उन्होंने पेड़-पौधे लगाने, स्वच्छता बनाये रखने, प्रदूषण कम करने तथा अन्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की जरूरत बतायी. सत्र निदेशक सह संयुक्त निदेशक प्रकाश बिरसा लकड़ा ने प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा प्रबंधन की जानकारी देकर स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है. कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से डीईओ, डीडीईएमओ, बीईओ व प्राचार्य समेत कुल 31 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें