Advertisement
चुटुपालू को शहीद स्थल के रूप में विकसित करें : डॉ शाहिद अख्तर
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बैठक में उठी मां्ग रांची : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रांतीय कार्यालय में मंच की बैठक हुई. इस दौरान सदस्यों ने सर्वसम्मति से चुटुपालू के शहीद स्थल को शहीद स्मारक व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की […]
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बैठक में उठी मां्ग
रांची : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रांतीय कार्यालय में मंच की बैठक हुई. इस दौरान सदस्यों ने सर्वसम्मति से चुटुपालू के शहीद स्थल को शहीद स्मारक व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की़ डाॅ अख्तर ने कहा के पिछले वर्ष मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देश भर में 1857 के शहीदों को सलाम कार्यक्रम किया था़
उस क्रम में मंच के राष्ट्रीय मार्ग दर्शक इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में सदस्याें ने चुटुपालू घाटी जाकर शहीद टिकैत उमराव व शेख भिखारी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी़ साथ ही राज्य सरकार से शहीद स्थल को स्मारक के रूप में विकसित करने का अनुरोध भी किया था़
सदस्यों ने कहा कि जिस पेड़ पर टिकैत उमरांव व शेख भिखारी को फांसी दी गयी थी, वह आज भी मौजूद है़ उस स्थान को शहीद स्थल व पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर उनके जीवन से संबंधित शिलापट्ट लगाये जाये़ं. इससे क्रांतिकारियों के बारे में ज्ञान मिलेगा और देश के लिए त्याग करने की प्रेरणा मिलेगी़ इस विषय पर जल्द ही मंच का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement