22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय युवा दिवस : 25 हजार युवाओं को दिया जायेगा नियुक्ति पत्र, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

रांची : झारखंड सरकार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) पर राज्य के 25 हजार युवक/युवतियों को रोजगार देगी. खेल गांव में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. रोजगार देने के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग की ओर से राज्य भर में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया […]

रांची : झारखंड सरकार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) पर राज्य के 25 हजार युवक/युवतियों को रोजगार देगी. खेल गांव में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा.
रोजगार देने के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग की ओर से राज्य भर में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया है. देश भर की कई कंपनियों ने इस ड्राइव में भाग लिया और ऑन स्पाॅट अभ्यर्थियों का चयन किया है. अंतिम कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आठ से 11 जनवरी तक चलाया जायेगा. इसके बाद 12 जनवरी को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा.
एक साथ 25 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र वितरण लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में दर्ज कराया जायेगा. इसके लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग की ओर से पत्र भेजा गया है. 12 जनवरी के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि देश में इससे पहले एक साथ इतनी अधिक संख्या में नियुक्ति पत्र का वितरण नहीं हुआ है.
21 हजार अभ्यर्थियों का सत्यापन पूरा : 12 जनवरी को होनेवाले कार्यक्रम में छह हजार चयनित अभ्यर्थी शामिल होंगे. इन अभ्यर्थियों को कार्यक्रम में ही नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इनमें अधिकतर का प्रशिक्षण कौशल विकास योजना के तहत किया गया है. राज्य भर में लगे रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों के सत्यापन का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है. कुल 21 हजार अभ्यर्थियों के सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया है. 12 जनवरी को विभाग इनकी जानकारी भी सार्वजनिक कर देगा.
12 को खेल गांव में होगा समारोह
कार्यक्रम में तीन केंद्रीय मंत्री के रहने की संभावना
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद के भाग लेने की संभावना है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम में भाग लेने की सहमति दे दी है. छत्तीसगढ़, पंजाब व अन्य राज्यों के मंत्री भी भाग लेंगे. राज्य की ओर मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत राज्य सरकार के मंत्री, विधायक व अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
तैयारी पूरी कर ली
गयी है. छह हजार चयनित अभ्यर्थी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लिम्का वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल करने के लिए भी पत्र भेजा गया है.
– अजय कुमार सिंह, सचिव उच्च तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग
पैसे हो गये खत्म, राज्य के 11 जिलों में रुका पुलों का निर्माण
पैसे हो गये खत्म, राज्य के 11 जिलों में रुका पुलों का निर्माण
पैसे हो गये खत्म, राज्य के 11 जिलों में रुका पुलों का निर्माण
मुख्यमंत्री
ग्राम सेतु
योजना का हाल
किन जिलों की योजनाएं हुई हैं प्रभावित
जिले
बोकारो
कोडरमा
धनबाद
चतरा
हजारीबाग
गिरिडीह
गढ़वा
पलामू
गोड्डा
देवघर
रामगढ़
– इनमें सबसे ज्यादा 19 योजनाएं गिरिडीह के लिए ली गयी थी. हजारीबाग के लिए 18 व धनबाद के लिए 16 योजनाएं ली गयी थी. बोकारो व गोड्डा में 10-10 योजनाएं ली गयी थी.
क्या कहते हैं सचिव
पैसे की कमी जल्द पूरी की जायेगी. अनुपूरक बजट से राशि ले ली जायेगी. कोई काम प्रभावित नहीं होगा.
-अविनाश कुमार, सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें