27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दिन एक से तीन अपराधियों का अब सभी थानेदार करेंगे सत्यापन

रांची : राजधानी में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब शहर के सभी थानेदारों काे सिटी एसपी अमन कुमार ने नया टास्क दिया है. रविवार को क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने थानेदारों को कहा कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में हर दिन एक से तीन अपराधियों का सत्यापन करें और इसकी रिपोर्ट भी […]

रांची : राजधानी में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब शहर के सभी थानेदारों काे सिटी एसपी अमन कुमार ने नया टास्क दिया है. रविवार को क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने थानेदारों को कहा कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में हर दिन एक से तीन अपराधियों का सत्यापन करें और इसकी रिपोर्ट भी हर रोज दें.
सत्यापन वैसे थानेदारों की करनी है जो प्राॅपर्टी और अन्य संगठित अपराध में लिप्त रहते हैं. साथ ही वैसे अपराधियों का भी सत्यापन करना है जो जेल से जमानत पर छूटकर आये हैं अथवा सजा पूरी कर निकले हैं.
सिटी एसपी ने थानेदारों को दो टूक कहा कि किसी कीमत पर अपराधी बक्शे नहीं जायेंगे. इसमें जो भी पुलिसकर्मी या पदाधिकारी लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी होगी.
70 अपराधियों को सीसीए के तहत थाने में लगवायी जायेगी हाजिरी : मीटिंग के दौरान निर्णय लिया गया कि शहर में सक्रिय रहे 70 अपराधियों को सीसीए के तहत संबंधित थाना क्षेत्र में हर रोज सुबह-शाम हाजिरी लगवायी जायेगी. जो अपराधी इसका पालन नहीं करेंगे उन्हें सीसीए एक्ट के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर छह माह के लिए जेल भेज दिया जायेगा.
इसको लेकर रविवार को 27 अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाने का प्रस्ताव थानेदारों ने सिटी एसपी को सुपुर्द किया. बाकी बचे 43 अपराधियों की सूची जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश एसपी ने सभी थानेदारों को दिया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि थानेदारों से पूरी सूची उपलब्ध होते ही प्रस्ताव तैयार कर उपायुक्त के पास भेजा जायेगा. उनकी अनुमति मिलने के बाद अपराधियों को थानों में हाजिरी लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
थानों में तैयार होगा एलबम
सिटी एसपी ने सभी थानेदारों को हर अपराध जैसे चोरी, डकैती, लूट, छिनतई, चोरी, हत्या, रंगदारी आदि जैसे आपराधिक मामलों में पूर्व में पकड़े गये अपराधियों की तस्वीर और उससे जुड़ी जानकारी सभी थानों को अपने क्षेत्र के हिसाब से एक एलबम तैयार करना होगा. यह एलबम रजिस्टर जैसा होगा. जिसे कोई पीड़ित देखकर अपराधियों की शिनाख्त आसानी से कर सकेगा. इससे केस के जल्द निपटारे में पुलिस को भी मदद मिलेगी. वहीं अपराधी भी शीघ्र पकड़े जा सकेंगे.
लंबित मामलों का शीघ्र करें निपटारा
सिटी एसपी ने निर्देश किया कि वे अपने थाना में लंबित केसों, कुर्की और वारंट का तामिला शीघ्र पूरा कर लें. जो पूरा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मीटिंग में डीएसपी, थानेदार, इंस्पेक्टर और केसों से जुड़े अनुसंधानकर्ता मौजूद थे.
अनसुलझे केसों को सुलझाने की कोशिश
शहर के थानों में कई ऐसे मामले हैं घटित हुए हैं जिसका पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है. ऐसे मामलों का खुलासा कैसे किया जाये. किन बिंदुओं पर और जांच की जरूरत है. किन मामलों का खुलासा फाेरेंसिक, पोस्टमार्टम या किसी और रिपोर्ट की वजह से नहीं हो रहा है. वैसे मामलों की पहचान कर उस मामले में क्या किया जाना है इस संबंध में एसपी ने संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें