Advertisement
ट्रैफिक रोक वृद्धा को पार करायी सड़क
राज कौशिक रांची : राजधानी की ट्रैफिक पुलिस के जवानों के पास भी दिल है, जिसमें मजबूर और बेबस लोगों के लिए प्रेम और दया का भाव भरा हुआ है. इसकी बानगी रविवार दोपहर 2:00 बजे कांटाटोली चौक पर दिखायी दी. इस वक्त चारों ओर ट्रैफिक का दबाव था और जवान उसे व्यवस्थित करने में […]
राज कौशिक
रांची : राजधानी की ट्रैफिक पुलिस के जवानों के पास भी दिल है, जिसमें मजबूर और बेबस लोगों के लिए प्रेम और दया का भाव भरा हुआ है. इसकी बानगी रविवार दोपहर 2:00 बजे कांटाटोली चौक पर दिखायी दी.
इस वक्त चारों ओर ट्रैफिक का दबाव था और जवान उसे व्यवस्थित करने में जुटे हुए थे. तभी अचानक ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने चारों ओर के वाहनों को रुकने का इशारा कर दिया. सभी वाहन चालक जेब्रा क्रॉसिंग पर रुक गये. उन्हें लगा कि किसी वीआइपी का मूवमेंट हो रहा है, जिसके लिए ट्रैफिक रोक दिया गया है. लेकिन, जब लोगों ने देखा कि ट्रैफिक पुलिस के जवान एक वृद्ध महिला को सड़क पार करवा रहे हैं, जो चलने में असमर्थ थी.
लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के इस कदम की सराहना की. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के जवानों से कहा : सर! आप वाकई एक नेक काम कर रहे हैं. इस काम के लिए हम पांच मिनट की जगह 15 मिनट रुकने को तैयार हैं. इसके बाद कांटाटोली के चारों ओर खड़े वाहन चालकों ने तालियां बजाकर ट्रैफिक पुलिस की हौसला अफजाई की. इस दौरान कई लोग इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद किया और दोस्तों को शेयर किया. घटना के वक्त कांटाटोली चौक पर एएसआइ देवेंद्र कुमार, राजो कुमार, हवलदार त्रिपुरारी सिंह, सुधीर, प्रेमचंद्र कुमार ड्यूटी पर तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement