24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति का महोत्सव मनाने जुटे लोग बाबा के दर्शन से हुए भावविभोर

रांची : रविवार को लापुंग इलाका बाबा के जयकारे से गूंजता रहा. सुबह से लेकर शाम तक यहां बाबा भक्तों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. बाबा के दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही. सुबह से ही रांची सहित गुमला, लोहरदगा, खूंटी व आसपास के इलाके से भक्तों का पहुंचना […]

रांची : रविवार को लापुंग इलाका बाबा के जयकारे से गूंजता रहा. सुबह से लेकर शाम तक यहां बाबा भक्तों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. बाबा के दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही. सुबह से ही रांची सहित गुमला, लोहरदगा, खूंटी व आसपास के इलाके से भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था. 10 बजते-बजते यहां भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह करीब 5.30 बजे मुख्य पुजारी आदित्य पांडेय व मनोज पांडेय ने बाबा की काकड़ आरती की.
इसमें भी बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया. सात बजे बाबा का अभिषेक व आरती हुई. 11 बजे बाबा की पालकी यात्रा निकाली गयी. हर भक्त दौड़ कर पालकी छू रहे थे. इसके बाद बाबा को भोग लगाया गया और भंडारा शुरू किया गया. महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को सजाया गया था. बाबा का शृंगार फूलों से किया गया था. श्री साईं सेवा समिति रांची की अोर से लापुंग साईं मंदिर की नौवीं वर्षगांठ पर महोत्सव का आयोजन किया था.
गाड़ियों की संख्या को देखते हुए पार्किंग की अलग व्यवस्था की गयी थी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान भी तैनात थे. भक्तों को भीड़ के मद्देनजर समिति के सदस्य सक्रिय थे.
महोत्सव में स्थानीय विधायक गंगोत्री कुजूर भी शामिल हुईं. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री साईं सेवा समिति रांची के ललित अग्रवाल, सुरेश मालाकार, शशि भूषण भगत, संतोष अग्रवाल, साईं ग्राम सरसा के मनोज उरांव, दीपक शर्मा, मिथिलेश, रवि तिवारी, ज्ञान शर्मा, अजय चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, अनिल चौधरी, संजीव चौधरी, प्रमोद चौधरी, किशोर बैठा, राजेंद्र राम आदि की महत्वपूर्णभूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें