18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक वित्त के सही प्रबंधन से ही हो सकता है समुचित विकास : सरयू

मंत्री सरयू राय ने पुस्तक के बारे में बताया कि इस पुस्तक में वर्ष 1990 से 1992 के बीच नवभारत टाइम्स में उनके द्वारा लिखे गये लेखों का संकलन है. इसमें उस वक्त के एकीकृत बिहार की वित्तीय स्थिति के बारे में उल्लेख है. उस वक्त बिहार की वित्तीय स्थित खराब थी. उन्होंने कहा कि […]

मंत्री सरयू राय ने पुस्तक के बारे में बताया कि इस पुस्तक में वर्ष 1990 से 1992 के बीच नवभारत टाइम्स में उनके द्वारा लिखे गये लेखों का संकलन है. इसमें उस वक्त के एकीकृत बिहार की वित्तीय स्थिति के बारे में उल्लेख है.
उस वक्त बिहार की वित्तीय स्थित खराब थी. उन्होंने कहा कि बजट व योजनाओं के क्रियान्वयन में नियमों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए. जब भी इसका दुरुपयोग होता है, व्यवस्था चरमरा जाती है. जब भी व्यक्ति व्यवस्था को अपने अनुकूल चलता है, तो इसमें विसंगति आ जाती है. लोक वित्त प्रबंधन को ध्यान में रख कर ही हम समुचित विकास कर सकते हैं.
लगान भोगी अर्थव्यवस्था से प्रभावित होता है विकास : डाॅ रमेश शरण
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश शरण ने कहा कि विकास की सोच में बदलाव आया है.लगान भोगी अर्थव्यवस्था से विकास प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि बजट बनाने की प्रक्रिया को गंभीरता से लेने की जरूरत है. हमारे पास आमदनी के क्या स्रोत हैं? टैक्स वसूली को कैसे कारगर बनाया जाये, ताकि चोरी नहीं हो सके. इस पर अध्ययन करने की जरूरत है. कर्ज को आय के रूप में देखने की अवधारणा को बदलना होगा. बजट में आबंटित राशि का उपयोग हम कैसे कर रहे हैं, इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. श्री राय की पुस्तक में अर्थशास्त्र की जटिलताओं को काफी सरल व सहज तरीके से समझाया गया.
इसका इस्तेमाल टेक्स्ट बुक के रूप में किया जा सकता है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता बलराम ने कहा कि स्वर्णरेखा परियोजना समेत कई सिंचाई परियोजनाओं पर सबसे ज्यादा खर्च हुए, फिर भी हम सिंचित व गैर सिंचित भूमि के अंतर को कम नहीं कर पाये. खनिज की रॉयल्टी का लाभ जनता को नहीं मिल पाता है, जिसके कारण गरीबी नहीं दूर हो पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें